नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं। सुनीता केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल समेत अन्य व फेसबुक, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
कोर्ट ने यह कार्रवाई निचली अदालत की सुनवाई की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में की है।
उच्च न्यायालय ने मामले में सुनीता केजरीवाल और पांच अन्य व्यक्तिगत प्रतिवादियों को सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया कंपनियों को उस दिन रिकॉर्ड किए गए वीडियो के बारे में किसी भी अन्य पोस्ट या रीपोस्ट को हटाने का भी निर्देश दिया है। अदालत ने अब मामले को 9 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
क्या है मामला : दरअसल, 28 मार्च को पुलिस हिरासत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल कोर्ट में न केवल व्यक्तिगत रूप से पेश हुए साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोर्ट को संबोधित भी किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने पक्ष में दलीलें रखते हुए कहा कि ईडी भाजपा के लिए जबरन वसूली का रैकेट चला रहा है। अरविंद केजरीवाल की सुनवाई के तुरंत बाद केजरीलवा को संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए एक याचिका में कहा गया है कि सुनवाई के दौरान की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाली गई, जिसके बाद इसे शेयर, लाइक, व रीपोस्ट किया गया। अरविंंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी इस वीडियो को शेयर, लाइक व रीपोस्ट किया गया था। इसके बाद याचिका दायर कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।