कपूरथला। सीएम भगवंत मान ने गुजरात चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, सीधा सरकार में आते हैं। वह रविवार को कपूरथला में सर्कुलर रोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज व अपटूडेट सिविल अस्पताल के निर्माण संबंधी प्रोजेक्ट का अवलोकन करने के लिए आए हुए थे। इसके बाद वह मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही चल पड़े। इससे पहले सैनिक स्कूल में हैलीपैड पर आप वर्करों को सीएम के पास न जाने दिए जाने पर सीएम खुद प्रोटोकॉल तोड़कर वर्करों से मिलने आए। अवलोकन के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम भगवंत मान ने कहा कि सूबे में 16 मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। 9 कॉलेज पहले से मौजूद हैं, जिससे सूबे में कुल 25 कॉलेज हो जाएंगे। इस लिहाज से सूबे के हर जिले को एक मेडिकल कॉलेज जरूर टच करेगा। संगरूर, होशियारपुर व कपूरथला के मेडिकल कॉलेज के नक्शे तैयार हैं। जल्द ही स्टेट व सेंटर सरकार की मैचिंग मनी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने यूक्रेन के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेडिकल कॉलेज सूबे व आसपास के अन्य सूबों के होनहार बच्चों को फायदा देंगे। स्टाफ की कमी के सवाल पर बोले कि अभी आप सरकार को आठ माह हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहे हैं तो स्टाफ भी पूरा करेंगे।
सीएम मान ने कपूरथला में किया मेडिकल कॉलेज व अपटूडेट सिविल अस्पताल के निर्माण के प्रोजेक्ट का अवलोकन
Nov 27, 2022