माहिलपुर – माहिलपुर के गांव बाहोवाल अड्डे पर रखी सीमेंट की मूर्ति से बाइक टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय राजिंदर कुमार पुत्र रेशम चंद निवासी जैतपुर अपनी बाइक पर सवार होकर माहिलपुर से जैतपुर लौट रहा था इस दौरान जब वह बाहोवाल अड्डे पर पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी सीमेंट की मूर्ति से टकरा कर घायल हो गया। घायल राजिंदर कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां डयूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने उसे मिरतक घोषित कर दिया।