गढ़शंकर, 28 दिसंबर: सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सीहवां में स्कूल इंचार्ज नरिंदर कौर के नेतृत्व में 24 दिसंबर से विंटर कैंप चल रहा है जो 31 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंप के दौरान छात्रों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है। इसके अलावा शहीदी सप्ताह को समर्पित शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन टीमों ए, बी और सी ने भाग लिया। जिसमें टीम ए सबसे अधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। मैडम नरिंदर कौर ने कहा कि आने वाले दिनों में समर्थ प्रोजेक्ट के तहत पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड और पंजाबी व अंग्रेजी पढ़ने के मुकाबले करवाए जाएंगे। कैंप खत्म होने के बाद एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सीहवां स्कूल में शीतकालीन शिविर के दौरान शहीदी सप्ताह को समर्पित मुकाबले और नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी करवाई
Dec 28, 2023