सुंदर शाम अरोड़ा ने फहराया तिरंगा, होशियारपुर के लिए कई बड़े प्रोजैक्टों की घोषणा, मैडिकल कालेज का कार्य जल्द होगा अलाट, शहर को मिलेगी फूड स्ट्रीट, लेक व पार्क, स्र्पोट्स पार्क, एंट्री गेट व साइकिल ट्रैक

by

होशियारपुर:
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में मनाए गए जिला स्तरीय समागम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने देश की एकता व अखंडता के लिए कुर्बानिया के कारण ही हम सभी स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं।
राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद अपने भाषण में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आने वाले समय में होशियारपुर के लिए अलग-अलग प्रोजैक्टों की घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रोजैक्ट शहर के बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं, सेना में सेवाएं देने के इच्छुक नौजवानों को जरुरी प्रशिक्षण, खेल, पर्यटन व साईकिलिंग को उत्साहित करने के अलावा शहर की नुहार बदली जाएगी। देश की स्वतंत्रता के लिए लड़े गए लंबे संघर्ष के महान शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को सिजदा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि हमें गर्व है कि देश की स्वतंत्रता के लिए सब से अधिक कुर्बानियां पंजाबियों ने दी। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बुलंद हौंसले वाले पंजाबियों ने पहली दो लहरों का पूरी जागरुकता से सामना करते हुए मिशन फतेह को कामयाब बनाया व संभावित तीसरी लहर पर भी स्वास्थ्य निर्देशों व लोगों के सहयोग के साथ नकेल डाल ली जाएगी।
होशियारपुर शहर में आने वाले प्रोजैक्टों की घोषणा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि 4.19 करोड़ रुपए की लागत से स्थानीय सरकारी कालेज में लड़कियों के लिए बनने वाले आधुनिक हास्टल का निर्माण 82 प्रतिशत मुकम्मल हो चुका है व यह प्रोजैक्ट जल्द ही छात्राओं को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी सश सेना प्रैप्रेटरी इंस्टीट्यूट का कार्य भी पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है व यह प्रोजैक्ट अगले वर्ष तक 12.75 एकड़ रकबे पर 27 करोड़ रुपए की लागत से मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट शुरु होने से हथियारबंद सेनाओं में सेवाएं देने के इच्छुक नौजवानों को बड़ा लाभ मिलेगा। शहर में बनने वाली फूड स्ट्रीट संबंधी उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से शहर की सुंदरता में वृद्धि के साथ-साथ शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पंजाब सरकार की ओर से बनाई जाने वाली लेक व पार्क के बारे में उद्योग मंत्री ने कहा कि 5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ बनने वाला यह प्रोजैक्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा जहां सैरगाह, म्यूजिकल लाइट फाउंटेन, वाटर बाडी, ओपन एयर थियेटर आदि सुविधाएं 5 एकड़ रकबे में विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी लेक व पार्क के साथ 3 एकड़ रकबे में स्पोर्टस पार्क भी विकसित किया जाएगा ताकि शहर में खेलों के लिए और सेहतमंद माहौल प्रदान किया जा सके। शहर के चारों तरफ मुख्य प्रवेश वाले स्थानों पर एंट्री गेट बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह गेट होशियारपुर जिले की अलग-अलग विशेषताओं जैसे कि लकड़ी के कारोबार, धार्मिक महत्तता, डैम व वन आदि की प्रस्तुति करेंगे।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले चार वर्षों से अधिक समय के दौरान प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य करवाए हैं व आने वाले समय में इनकी रफ्तार और तेज हो जाएगी। उन्होंने जिक्र किया कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 750 रुपए से बढ़ा कर 1500 व जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी के मौके पर दी जाने वाली वित्तिय मदद को आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत 21 हजार रुपए से बढ़ा कर 51 हजार रुपए कर दिया है जो कि एक ऐतिहासिक कदम है।
जिला स्तरीय समागम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करने के बाद सुंदर शाम अरोड़ा ने परेड का निरीक्षण भी किया, जिसके बाद मार्च पास्ट की ओर से सलामी दी गई। मुख्य मेहमान की ओर से इन दौरान विलक्षण प्राप्तियां करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की छात्राओं की ओर से राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति के बाद समागम समापत हुआ। इस मौके पर आई.जी जालंधर रेंज कौस्तुभ शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजोत भट्टी, डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) आशिका जैन, सी.जे.एम. अपराजिता जोशी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबार सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा आदि भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सीएम भगवंत सिंह मान की वार्निंग : गढ़शंकर सहित अधिकांश तहसीलों में तहसीलदार शाम होने से पहले ही दफ्तरों में पहुंच कर लगे थे काम करने

चंडीगढ़ :  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा सामूहिक अवकाश पर गए राजस्व अधिकारियों को आज शाम 5 बजे तक काम पर लौटने की चेतावनी असर देखने को मिलना शुरू हो गया है। पंजाब के...
article-image
पंजाब

विशाल डाक काबड़ यात्रा 22 जुलाई को सतनौर से निकलेगी

गढ़शंकर : 21 जुलाई : हर साल की तरह इस साल भी डाक काबड़ यात्रा 22 जुलाई से गढ़शंकर के गांव सतनौर के पृथ्वी नाथ शिव मंदिर से रवाना होगी। डाक काबड़ यात्रा में...
article-image
पंजाब

टिप्पर चालक ग्रिफतार : बिना कागजात बजरी ले जा रहे टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर : माईनिंग विभाग दुारा नवांशहर रोड़ पर बिना कागजात बजरी ले रहे टिप्पर को जबत कर चालक के गढ़शंकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया और गढ़शंकर पुलिस ने चालक को ग्रिफतार...
article-image
पंजाब

Police Waging War Against Drugs:

Hoshiarpur/July 24/Daljeet Ajnoha : In an exclusive conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha, DSP Palwimder Singh emphasized that the police department, under the dynamic leadership of SSP Hoshiarpur Sandeep Kumar Malik, is intensifying its...
Translate »
error: Content is protected !!