सुक्खू सरकार का यू-टर्न – रिक्त पदों को खत्म करने को लेकर : अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा 19 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे

by

 

रोहित भदसाली । शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार एक अधिसूचना जारी कर फंस गई है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सरकार को खूब ट्रोल किया गया और जमकर विरोध भी हुआ। सुक्खू सरकार ने विपक्ष को भी बैठे-बिठाये सरकार को घेरने का एक नया मौका थमा दिया है। दरअसल, 23 अक्टूबर को जारी हुई अधिसूचना में राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि सरकारी विभागों में दो या इससे ज्यादा साल से खाली पड़े पदों को खत्म कर दिया जाएगा।

वहीं इसपर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुछ पदों को खत्म किए जाने की सूचनाएं तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। यह सूचना महज भ्रामक प्रचार हैं। सरकार के विभिन्न विभागों में ऐसे अनेक पद हैं। जिन पर कई सालों से कोई काम नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन पदों का जरूरत के मुताबिक पदनाम बदला जा रहा है।

19 हजार से ज्यादा पदों को भरने जा रही सरकार : 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अलग-अलग विभागों में 2 हजार 511 पद सृजित किए गए हैं और 16 हजार 592 पद भरे जा रहे हैं।  हिमाचल प्रदेश में कुल 19 हजार 103 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में 268, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 1 हजार 623, गृह विभाग में 442, जल शक्ति विभाग में 85, लोक निर्माण विभाग में 64 और राजस्व विभाग में 29 पद सृजित किए गए हैं. शिक्षा विभाग में 5 हजार 861, स्वास्थ्य विभाग में 1 हजार 056, गृह विभाग में 1 हजार 482, वन विभाग में 2 हजार 266, जल शक्ति विभाग 4 हजार 701, लोक निर्माण विभाग में 299 और राजस्व विभाग में 927 पद भरे जा रहे हैं।

बीजेपी पर भ्रामक प्रचार करने के आरोप :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ ऐसे पदों को खत्म करने के लिए कहा है, जिनकी अब जरूरत नहीं है। उदाहरण के तौर पर क्लर्क, टाइपिस्ट की जगह जेओए-आईटी के पद सृजित कर भरे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब हिमाचल सरकार के अलग-अलग विभागों में जिन पदों की जरूरत नहीं है। उनका पदनाम बदल जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी भ्रामक प्रचार करने के लिए जानी जाती है. इस मुद्दे पर भी बीजेपी ने झूठ परोसने की कोशिश की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

– डबल मर्डर मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल राइफल अभी तक नहीं हुई जब्त

रोहित जसवाल , हरोली/ ऊना  : पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत पड़ते गांव भदसाली में कल हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार...
article-image
पंजाब

20 मार्च को श्री सत्य साईं स्वस्थ सैंटर में 6वां स्वैच्छिक रक्तदान लगेगा कैंप : सोनी

गढ़शंकर, 16 मार्च आदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब द्वारा 20 मार्च 2022 को स्थानीय श्री सत्य साईं स्वस्थ सैंटर में 6वां स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

दूल्हा और परिवार चुपके से भागे : एक-एक कर बराती वहां से भागे

फिरोजाबाद : शिकोहाबाद में धूमधाम से बरात पहुंची, बरातियों ने दावत खाई और फिर जयमाला भी हो गई। इसके बाद इंतजार था सात फेरों का, लेकिन तभी बरातियों की संख्या कम होने लगी। एक-एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

200 करोड़ रुपये के हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव में पांच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रशासन को बढ़ावा देने पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

पालमपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पालमपुर में आयोजित उत्तर भारत के पहले हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य...
Translate »
error: Content is protected !!