सुक्खू सरकार ने नई खनन नीति में संशोधन को दी मंजूरी, निजी भूमि वाले मालिक भी ऐसे होंगे मालामाल

by

एएम नाथ। शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने नई खनन नीति में संशोधन को मंजूरी दी है. गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. संशोधन के बाद अब निजी भूमि भी खनन के लिए नीलाम हो सकेगी. इसके लिए पहले जमीन मालिक की अनुमति जरूरी होगी. हिमाचल प्रदेश माइनर मिनरल्ज (कन्सैशन) एंड मिनरल्ज (प्रिवेन्शन ऑफ इल्लिगल माइनिंग, ट्रांसपोटेशन एंड स्टोरेज) नियम, 2015 में संशोधन के बाद नए प्रावधान होंगे.

भूमि मालिकों को वार्षिक बोली राशि का 80 फीसदी : इसके तहत राज्य में खनन के लिए सही पाई जाने वाली निजी भूमि को मालिक की सहमति से खनिजों को निकालने के लिए नीलाम किया जा सकेगा. इसके लिए भूमि मालिकों को वार्षिक बोली राशि का 80 फीसदी दिया जाएगा. अब तक राज्य में निजी भूमि पर खनन की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब निजी भूमि पर भी खनन हो सकेगा. इसका सीधा लाभ भूमि के मालिक को होगा. कुल-मिलाकर राज्य सरकार के साथ भूमि मालिक भी लाभ ले सकेंगे.

कृषि भूमि से रेत-बजरी निकालने की भी अनुमति : इसके साथ ही राज्य में व्यवस्थित, वैज्ञानिक और सतत खनन को बढ़ावा देने के साथ खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नदी तल में खनिज उत्खनन (Mineral Excavation) को मशीनरी के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी गई है. नदी तल में खनन की गहराई को भी एक मीटर से बढ़ाकर 2 मीटर किया गया है. हर मानसून के मौसम के बाद कृषि क्षेत्रों से दो मीटर की गहराई तक रेत और बजरी निकालने की अनुमति का प्रावधान किया गया है. इसे गैर-खनन गतिविधि माना जाएगा.

राज्य सरकार को मिलेगा प्रोसेसिंग फीस का 75 फीसदी हिस्सा : इसके अलावा नए संशोधनों में इलेक्ट्रिक वाहन शुल्क के रूप में 5 रुपये प्रति टन, ऑनलाइन शुल्क के रूप में 5 रुपये प्रति टन और दूध सेस के रूप में 2 रुपये प्रति टन शुल्क लिया जाएगा. गैर-खनन गतिविधियों से प्राप्त सामग्री के इस्तेमाल के लिए रॉयल्टी का 75 प्रतिशत यानी 140 रुपये प्रति टन प्रसंस्करण शुल्क (Processing Fee) सरकार को मिलेगा.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

जमीन वेचने में 29 लाख ठगी की करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज

गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने 20 एक्ड़ 04 कनाल जमीन वेचने के नाम पर दस लाख एक व्यक्ति से और 19 लाख 32 हजार रुपए दूसरे व्यक्ति से ठगने के मामले में आरेापी व्यक्ति के खिलाफ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुल्तानपुर मोहल्ला में से 5 किलो 856 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार : चरस की सप्लाई करने सहित पुलिस ने कुल चार को गिरफ्तार

एएम नाथ।  चंबा। पुलिस ने चंबा में दो सालों में अब तक की चरस की बड़ी खेप बरामद की है।  सुल्तानपुर मोहल्ला में एक घर में दस्तक देकर पांच किलो 856 ग्राम चरस के...
article-image
पंजाब

बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण आज दुनिया का तापमान लगातार बढ़ रहा : एसएमओ डॉ. रघबीर सिंह

गढ़शंकर । विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्सी में एसएमओ डा. रघबीर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय स्तरीय सेमिनार का आयोजन कर गया। इस अवसर पर एसएमओ डा. रघबीर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

8 साल तक युवती से किया दुष्कर्म : स्कूल प्रबंधक की 13 साल की बेटी से भाई से करवाया दुष्कर्म

बिल्सी (बदायूं)। बिल्सी के एक विद्यालय के प्रबंधक की बेटी और स्कूल की शिक्षक 2016 में कक्षा आठ की छात्रा को अपने घर ले गई। वहां नशा देकर बेहोश कर दिया और अपने भाई से...
Translate »
error: Content is protected !!