सुख्खू सरकार का यूटर्न : हिमाचल में हायर पे ग्रेड अधिसूचना पर लगी रोक

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों से जुड़े हायर पे ग्रेड (राइडर) संबंधी अधिसूचना पर रोक लगा दी है। सोमवार को वित्त विभाग ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए 6 सितम्बर, 2025 को जारी की गई अधिसूचना को प्रशासनिक आधारों पर आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में मची हलचल और असमंजस को फिलहाल थामने की कोशिश की गई है क्योंकि दो दिन पहले जारी अधिसूचना के बाद कर्मचारियों के संगठन लगातार विरोध जता रहे थे। उनका कहना था कि इससे करीब 89 श्रेणियों के कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होगा और उनके वेतनमान में प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक की कटौती हो सकती है।

कर्मचारी संगठनों ने इसे सीधा कर्मचारी विरोधी कदम करार देते हुए मुख्यमंत्री से अधिसूचना वापिस लेने की मांग की थी। इसी सिलसिले में सोमवार को संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की थी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सैलरी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और पहले से दिए जा चुके इंक्रीमेंट को वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि भविष्य की नई नियुक्तियों पर अतिरिक्त इंक्रीमेंट की व्यवस्था लागू नहीं होगी।

इसी बीच सोमवार की शाम वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना ने स्थिति साफ कर दी है कि 6 सितम्बर का आदेश अब अमल में नहीं लाया जाएगा और इसे प्रशासनिक आधार पर रोका गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि यह अधिसूचना फिलहाल स्थगन की स्थिति में रहेगी और इस पर आगे निर्णय आगामी आदेशों में लिया जाएगा।

सरकार के इस कदम से कर्मचारियों के बीच कुछ हद तक राहत की भावना जरूर आई है, लेकिन सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अधिसूचना को पूरी तरह वापिस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने सचिवालय परिसर में गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और फैसले को कर्मचारी विरोधी बताया।

सरकार की ओर से हालांकि दोहराया गया है कि कर्मचारियों के मौजूदा वित्तीय लाभों में कोई कटौती नहीं की जाएगी और स्थिति को लेकर कर्मचारियों की सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए जल्द ही स्पष्टीकरण भी जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। हालांकि भविष्य में होने वाली नई नियुक्तियों पर अतिरिक्त इंक्रीमेंट नहीं दिया जाएगा।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान : प्रधानमंत्री का सीधा संवाद सुनने के लिए हिमाचल प्रदेश से 34 कार्यकर्ता चयन के बाद भोपाल गए

सिरमौर : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में हिंदू आश्रम नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए : कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प – काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं की गाड़ियां रोक कर

मंडी : हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी  की प्रत्याशी कंगना रनौत आज  लाहौल स्पीति के दौरे पर थीं। यहां उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता महिला हितैषी होने का ढोंग कर रहे :प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान

शिमला, 18 अप्रैल । मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा नेता महिला हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। वीरवार को एक बयान में नरेश चौहान ने कहा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल विधानसभा में हंगामा : उद्योगों को दी गई रियायतों को लेकर, नई औद्योगिक नीति लाएगी सरकार

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शिमला में चल रहे मॉनसून सत्र में मंगलवार को उद्योगों को पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दी गई कथित रियायतों का मुद्दा गर्मा गया। प्रश्नकाल के...
Translate »
error: Content is protected !!