सुख की सरकार युवाओं को दिलाएगी घर द्वार रोजगार: बाली

by
चरणबद्व तरीके से राज्य में आयोजित किए जाएंगे रोजगार मेले, नगरोटा में दो दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आगाज
धर्मशाला, 25 जुलाई। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार कृतसंकल्प है इसी दिशा में चरणबद्व तरीके से राज्य के अन्य क्षेत्रो में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने स्वं जीएस बाली के जन्म दिन पर नगरोटा के ओबीसी भवन में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर डिप्टी जीओसी वाईएसएम 9 कोर एमएस बैंस ने बतौर मुख्यातिथि रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। आरएस बाली ने कहा कि पिछले वर्ष 27 जुलाई को नगरोटा से रोजगार संघर्ष यात्रा आरंभ की गई थी उसी रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया था इस दिशा में सरकार के गठन के आठ महीने के पश्चात पहला मैगा रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए भी विकास कौशल निगम के माध्यम से प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए उनके उत्पादों के विपणन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपनी आमदनी में इजाफा कर सकें।
आरएस बाली ने विकास पुरूष स्व जीएस बाली को नमन करते हुए कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहा है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली ने एक जननेता नहीं बल्कि जनसेवक बनकर लोगों समर्पण भाव के साथ ताउम्र कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि जीएस बाली के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में टूरिज्म का होटल, देश भर का पहला सबसे बड़ा फाउंटेन भी स्थापित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। आरएस बाली ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि नगरोटा का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। इससे पहले उप निदेशक श्रम एवं रोजगार विभाग राजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रोजगार विभाग के माध्यम से युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एडीजीपी अभिषेक दुल्लर,डीसी डा निपुण जिंदल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा विशाल, एसडीएम मुनीष कुमार, कांग्रेस ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह, महिला जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला में 9 सितम्बर को आयोजित होंगी राष्ट्रीय लोक अदालतें : इच्छुक व्यक्ति मामलों के निपटारे हेतू 9 सितंबर से पूर्व जिला के सभी न्यायालयों में आवेदन कर सकते हैं – अनीता शर्मा

ऊना, 5 सितम्बर – जिला एवं सत्र न्यायालय ऊना एवं जिला उप मण्डल अंब स्थित न्यायालय परिसर में आने वाली 9 सितंबर को प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों के लिए राष्ट्ीय लोक अदालत का आयोजन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

SMO पोसी के साथ ऑनलाइन ठगों ने की 49 लाख रुपये की ठगी : पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार और अन्य को ग्रिफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

गढ़शंकर, 25 अप्रैल :ऑनलाइन ठगी का शिकार करने वालो ने पीएचसी पोसी के एसएमओ को 49 लाख की ठगी का शिकार बना लिया। प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ की शिकायत पर कार्रवाई करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने उप मुख्यमंत्री के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

अजायब सिंह बोपाराय । ऊना :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज ऊना जिला के गोंदपुर जयचंद स्थित उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पैतृक निवास पहुंचे और उनकी धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर गहरा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिसवालों को पीटा, थाने पर किया हमला, छह घायल : अमृतपाल के हथियारबंद समर्थकों ने

अजनाला : खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल...
Translate »
error: Content is protected !!