सुजानपुर में महिला एवं बाल विकास योजनाओं के सराहनीय परिणाम : व्यापक जागरुकता कार्यक्रमों के चलते 954 तक पहुंचा बाल लिंगानुपात

by
खंड स्तरीय समिति की बैठक में एसडीएम ने की योजनाओं की समीक्षा
सुजानपुर 27 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुजानपुर खंड में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। बुधवार को खंड स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राकेश शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केवल नौ महीनों में ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लगभग 110 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके सुजानपुर खंड पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहा है। पोषण अभियान के तहत नव प्रयोगों एवं गंभीर प्रयासों के चलते यहां गंभीर कुपोषण का स्तर 0.5 प्रतिशत तक तथा मध्यम कुपोषण का स्तर 2.50 प्रतिशत तक सीमित हो गया है। इसी प्रकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चलाए गए व्यापक अभियान के कारण बाल लिंगानुपात 954 हो गया है।
एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किशोरी मेलों के आयोजन, नवजात बेटियों की माताओं का सार्वजनिक सम्मान, बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप मे मनाने, किशोरियों के लिए तनाव प्रबंधन एवं कॅरियर काउंसलिंग कार्यशालाओं के आयोजन, विविध क्षेत्रों में सफलता की नई कहानियां गढ़ने वाली बेटियों के सार्वजनिक सम्मान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों और महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है और बाल लिंगानुपात में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार पोषण अभियान को भी जन आंदोलन का रूप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान बाल विकास परियोजना सुजानपुर में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र योजना के अंतर्गत 2564 बच्चों एवं 477 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 5 लाभार्थियों को 2.55 लाख रुपये, मुख्यमंत्री शगुन योजना की 16 लाभार्थियों को 4.96 लाख रुपये तथा मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 75 माताओं को 3.23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 13 बेटियों को 2.73 लाख रुपये की एफडी और 230 बालिकाओं को 2.65 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को नशा विरोधी अभियान मंे भी सक्रिय योगदान देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं की ताजा स्थिति की जानकारी दी। इसी अवसर पर खंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास समिति की अध्यक्ष अंजना ठाकुर ने की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से बच्चों के सर्वाेच्च हित में कार्य करने का आह्वान किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बौंखरी मोड़ में वार्षिक समारोह आयोजित : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल 

एएम नाथ। चम्बा :   बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बौंखरी मोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्तमान में ऊना विस में हो रहा 1000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम: सत्ती

सीएचसी उन्नयन व पशु चिकित्सालय भवन बसदेहड़ा की रखी आधारशिला ऊना 16 फरवरी: वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

400 युवाओं का चयन रोजगार मेले के पहले दिन, 1800 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण : 54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू

धर्मशाला, 25 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 400 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने में अहम भूमिका निभा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाः जय राम ठाकुर

वाकनाघाट :  प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हिमाचल प्रदेश के युवा रोजगार के पीछे भागने की बजाय रोजगार प्रदाता बन सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला...
Translate »
error: Content is protected !!