सुन्दर शाम अरोड़ा ने सौंपे राशन डिपूओं के लाइसेंस, शहरी क्षेत्र में 34 और ग्रामीण क्षेत्रों के 450 से अधिक लाइसेंस होंगे जारी

by
मुख्यमंत्री द्वारा मोहाली में राशन डिपूओं की अलॉटमैंट के उपरांत जिला होशियारपुर में 6 लाभार्थियों को मिले लाइसेंस
होशियारपुर, 16 जनवरी: पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजग़ार और कारोबार मिशन के अधीन शुरू किए गए राशन डिपूओं के अलॉटमैंट के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज यहाँ 5 लाभार्थियों को राशन डिपूओं के लाइसेंस सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य लाभार्थियों को भी राशन डीपू अलॉट किए जा रहे हैं।
शहर के विभिन्न वॉर्डों से सम्बन्धित लाभार्थियो को लाइसेंस देने के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि होशियारपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 34 राशन डीपू होल्डरों के पद पड़े थे, जिनकी पूर्ति के लिए पंजाब सरकार द्वारा लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदनों की माँग की गई थी, जिनमें से 6 योग्य लाभार्थियो को आज लाइसेंस सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में राशन डीपू लाइसेंस देने की प्रक्रिया के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डीपू अलॉटमैंट की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत आने वाले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों को भी राशन डीपू मिलने शुरू हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मोहाली से वीडियो कॉन्फ््रेंंस के द्वारा राशन डिपूओं के अलॉटमैंट सम्बन्धी कार्यक्रम के स्थानीय जि़ला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में अध्यक्षता करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राज्य में 987 शहरी और 6232 ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते राशन की दुकानों के लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि राशन डिपूओं की पारदर्शी ढंग से हो रही अलॉटमैंट के उपरांत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की मुकम्मल पालना को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह डीपू होल्डर सरकारी हिदायतों के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सही ढंग से अमली जामा पहनाने के लिए वचनबद्ध होंगे।
जिला होशियारपुर में दिए जाने वाले राशन डिपूओं के लाइसेंसों सम्बन्धी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में खाली पड़े 34 पदों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 450 से अधिक डिपूओं के लाइसेंस जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए स्मार्ट राशन कार्ड और एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत अंतरराज्यीय पोर्टेबीलिटी भी लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत कोई स्मार्ट राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में अपना बनता राशन ले सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के अंदर कार्डधारक लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी सस्ते राशन के डीपू से अपनी पात्रता के अनुसार राशन प्राप्त कर सकता है।
उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस मौके पर वॉर्ड नंबर 42 के लिए हर्षवर्धन शर्मा, वॉर्ड नंबर 47 के लिए हरदीप सिंह, वॉर्ड नंबर 15 के लिए किरन वर्मा, नवीन कुमार और वॉर्ड नंबर 31 के लिए आशिमा सिंगला को राशन डिपूआं के लाइसेंस सौंपे। इस दौरान दसूहा में एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर ने लाभार्थी कुलदीप सिंह को राशन डीपू का लाइसेंस सौंपा।
इस मौके पर अन्यों के अलावा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के डिप्टी डायरैक्टर रजनीश कुमारी, डी.एफ.एस.सी. रजनीश कौर आदि मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बेअदबी की घटनाओं पर सिख कौम से सार्वजनिक तौर से सुखबीर सिंह बादल ने माफी मांगी

अमृतसर :  शिरोमणि अकाली दल के 103 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बेअदबी की घटनाओं पर पहली बार अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हुई श्री गुरु...
article-image
पंजाब

27 तारीख को बंद को लेकर शेर-ए-पंजाब दोआबा किसान यूनियन की बैठक

गढ़शंकर: शेर-ए-पंजाब दोआबा किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को जारी भारत बंद के आह्वान के संबंध में एडवोकेट जसबीर सिंह राय की अध्यक्षता में गढ़शंकर में एक बैठक की जिसमें...
article-image
दिल्ली , पंजाब

दिल्ली में कुछ प्लांट में कोयला एक दिन का ही बचा, निर्बाधन सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली :     भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार ने बिजली की कटौती में इजाफा होने की आशंका जताई है। राजधानी के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पैनिक बटन दबाते हुए...
article-image
Uncategorized , पंजाब

Savi International’s Mukul Verma

Savi International’s Mukul Verma and Senior Journalist Sanjeev Kumar Discuss Punjab Government’s ‘War Against Drugs’ Campaign, Emphasize Youth Transformatio *Daljeet Ajnoha/ Jalandhar/June 6 In a significant interaction, Mukul Verma, Executive Director of Savi International,...
Translate »
error: Content is protected !!