नंगल । बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन नंगल दुआरा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता भवन निर्माण टाउनशिप मंडल XEN टाउनशिप डिविजन का कार्यभार संभालने पर सुरेंद्र धीमान को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान एसडीओ साहब चमन लाल भी मौजूद रहे और और XEN सुरेंद्र धीमान को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रधान बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन संजीव कुमार, जयशंकर जोगिंदर सिंह, रंजीत कुमार, राजकुमार, सनी कुमार ,जगजीवन प्रसाद, रामबली ,श्री राम ,अशोक कुमार, अमृतपाल और सूरज आदि मौजूद रहे।