एएम नाथ। चंबा, 16 मई : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राहुल तिवारी की अध्यक्षता में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों (माइक्रो आब्जर्वर) की मतदान प्रक्रिया के दौरान भूमिका और उत्तरदायित्व को लेकर आज बचत भवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राहुल तिवारी ने कहा कि सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की मुख्य भूमिका मतदान के दौरान सभी प्रक्रियाओं का गहराई से अवलोकन करना रहता है।
उन्होंने लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए
सभी सूक्ष्म पर्यवेक्षकों से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्यान्वयन को निर्देशित किया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को मतदान प्रक्रिया के दौरान 18 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जानी है।
उन्होंने मतदान दल के साथ समन्वय आधारित कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए ।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की मतदान प्रक्रिया के दौरान भूमिका और उत्तरदायित्व को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया में नियमों और निर्धारित मापदंडों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से अगवत करवाया।
इससे पहले निर्वाचन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों ने उपस्थित सभी सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) ईवीएम से मतदान करने की संपूर्ण प्रक्रिया से भी अवगत करवाया।