सूखे व गीले अपशिष्ट के उचित प्रबंधन के लिए ग्रामीण व शहरी निकाय अपने स्तर पर करें उचित व्यवस्था -DC तोरुल एस रवीश

by
कुल्लू 21 मार्च :  उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां सूखे व गीले अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि शहरी व ग्रामीण निकाय ठोस व तरल कचरे के निपटान के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि मनाली के रंग्डी स्थित एकमात्र कूड़ा प्रबंधन सयंत्र पर समस्त जिले का कूड़ा कचरा नहीं भेजा जा सकता है, इसके लिए ग्रामीण व शहरी निकायों को अपने स्तर पर संयंत्र स्थापित करने पड़ेंगे। ताकि अपने स्तर पर सूखे व गीले अपशिष्ट के उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी कुल्लू मनाली तथा नगर पंचायत भुंतर और बंजार को भी निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने के लिए स्थान सुनिश्चित करें ताकि जल्द से जल्द अगली प्रक्रिया को अमल में लाकर इन संयंत्रों को क्रियाशील किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए के तब तक लोगों से सुखे तथा गीले कूड़े को वर्गीकृत रूप में एकत्रित करने का कार्य करें ताकि सुगमता के साथ गीले कूड़े कचरे का पिट्स के माध्यम से कंपोस्ट बनाया जा सके। उन्होंने कल्लू के पिरडी स्थित प्लांट के को पुन: क्रियाशील बनाने के लिए आवश्यक पग उठाये।
उपायुक्त ने बताया कि कसोल में एक वेस्ट डिस्पोजल प्लांट की स्थापना के लिए दो बीघा भूमि चयनित कर ली गई है तथा आगे की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले निकायों को अपने स्तर पर कूड़े का निस्तारण की व्यवस्था करनी होगी । उन्होंने कहा कि मशीनरी तथा प्लांट के लिए टूरिज्म डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से आर्थिक मदद की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि जहां पर भी 50 बिस्तर से अधिक के होटल तथा अन्य प्रतिष्ठान है उन्हें नियमानुसार अपना कूड़ा निस्तारण इकाई स्थापित करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पांच सीटों की ऍफ़सीए केस की प्रक्रिया चल रही है। आनी उपमंडल के अंतर्गत 24 पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट पिट्स बनाए गए हैं । उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को पंचायत में कंपोस्टर मशीन लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि गीले कचरे को उचित निस्तारण शीघ्र आरम्भ किया जा सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए की जो भी गैर सरकारी संस्था इस कार्य के लिए आगे आना चाहती हैं उनके साथ भी समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्य योजना पर कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने किया।
बैठक में एसडीम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डॉ जयवंती ठाकुर, विभिन्न खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

असत्य को सत्य से डरने की आवश्यकताः डीसी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोले उपायुक्त राघव शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए रिटायर्ड डीआईजी आरएम शर्मा ऊना, 16 नवंबर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत बधाह प्रजाति की कलमें रोपित : रजनीश महाजन

वन अग्नि से प्रभावित क्षेत्रों में बधाह की 2500 कलमें रोपित वन मंडल डलहौजी की पर्यावरण संरक्षण को लेकर सार्थक पहल चंबा, 6 दिसंबर : वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में क्रियान्वित किया जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांगी में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारीयों बारे बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। चम्बा  :  जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी (किलाड़) में 15 अप्रैल 2025 को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लालसिंगी में दुर्घटना स्थल का DC जतिन लाल ने किया दौरा : अधिकारियों को नाले पर रेलिंग लगाने के निर्देश

रोहित राणा । ऊना, 20 नवम्बर। उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को लालसिंगी में पिकअप-बाइक दुर्घटना स्थल का दौरा कर अधिकारियों को जन सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के साथ नाले पर रेलिंग लगाने...
Translate »
error: Content is protected !!