गढ़शंकर, 22 अक्तूबर: आज सरकारी एलीमेंट्री सैंटरि स्कूल सतनौर में मेगा पेटीएम आयोजित की गई। पीटीएम के अवसर पर स्कूल पहुंची श्रीमती रणजीत कौर सरपंच ग्राम पंचायत सतनौर और कुलदीप सिंह सदस्य पंचायत सतनौर को स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सेंटर हेड टीचर गुरदेव सिंह ढिल्लों ने उपस्थित सदस्यों और अभिभावकों को स्कूल के विकास और छात्रों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती नरेश कुमारी अध्यक्ष स्कूल प्रबंधक समिति सतनौर, अध्यापिका रविता गोगना, मनप्रीत कौर तथा सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।