सेक्टर अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित : सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा के दिवस से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रबंधन कार्य के लिए उत्तरादायी – ADC अजय कुमार यादव

by
सोलन :   अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्य के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दलों के मध्य सम्पर्क का कार्य करते हैं और इनके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न करने में आशातीत सफलता मिलती है। अजय यादव आज यहां भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।
                         अजय कुमार यादव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा के दिवस से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रबंधन कार्य के लिए उत्तरादायी होते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी चुनाव पूर्व तथा चुनाव दिवस पर अपने कार्य के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहायक बनते हैं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन-2024 में यह सुनिश्चित बनाना होगी कि सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। सेक्टर अधिकारी समय-समय पर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित बनाएं।
अजय यादव ने कहा कि मतदान की पूर्व संध्या पर भी सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि मतदान की पूर्व संध्या पर सेक्टर अधिकारियों को न केवल मतदान दलों एवं चुनाव सामग्री की उपलब्धतता सुनिश्चित करनी होगी अपितु यह भी ध्यान रखना होगा कि आदर्श आचार संहिता की पूर्ण अनुपालना हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारी न केवल सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों को मतदान एवं अन्य घटनाओं की समय-समय पर जानकारी भेजना सुनिश्चित बनाएंगे अपितु निर्धारित यात्रा योजना के अनुसार मतदान दलों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वी.वी.पैट के साथ वापसी भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशतता की 2-2 घण्टें की जानकारी एकत्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की स्थिति में मशीन को रिजर्व मशीन से बदलना भी सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मतदान प्रक्रिया के पहले 02 घण्टे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का दौरा करें और निर्वाचन अधिकारी को मॉक पोल एवं मतदान आरम्भ होने की रिपोर्ट प्रेषित करें।
अजय यादव ने सभी सेक्टर अधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपना कार्य भय रहित होकर करें और सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
कार्यशाला में मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र स्थापित करने, मॉक पोल करवाने, मतदान सम्पन्न कराने इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और शंकाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर सहित पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

या तो आरोपी को गोली मार दो, या फिर मुझे’ : महू में हमले की शिकार आर्मी अफसर की फीमेल फ्रेंड ने क्यों की ये डिमांड

मध्य प्रदेश के महू में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों से मारपीट और उसकी दोस्त के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है. दो ट्रेनी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार : शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार कर रही है प्रदेश सरकार: सुनील शर्मा बिट्टू

भोरंज विस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों का प्रावधान: सुरेश कुमार भोरंज 18 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी के वार्षिक पारितोषिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद अध्यक्ष चम्बा नीलम ने अब फिलॉस्पी में हासिल की डॉयरेक्टरेट की डिग्री

एएम नाथ। चम्बा :  जिला परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम कुमारी अब से डॉ नीलम कुमारी बन गई हैं। फिलॉस्पी में डॉयरेक्टरेट की डिग्री हासिल कर नीलम ने नया मुकाम हासिल किया है। चंबा की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब शिमला में माथा टेका। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!