गढ़शंकर : कालेवाल निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक रतन सिंह दयाल ने सरकारी एलमन्ट्री स्कूल हैबोवाल में स्टाफ व बच्चों को भेंट किया । इस मौके पर सेवानिवृत्त अधयापक रतन सिंह ने कहा कि आजकल गर्मी बढ़ती जा रही है और स्कूल के छोटे बच्चों को पीने के ठंडे पानी के लिए काफी परेशानी हो रही थी । इसलिए इस लिए बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध करवाने के लिए स्कूल के वाटर कूलर दिया है। उन्होंने बच्चों को पेयजल का सदुपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ व छात्र-छात्राएं भी मौजूद हैं।