होशियारपुर । शिक्षा विभाग से बतौर मुख्याध्यापिका सेवामुक्त हो चुकी वीना चोपड़ा की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल नारू नंगल की 9वीं से 12वीं कक्षा की 140 विद्यार्थियों को बूट वितरित किए गए। वीना चोपड़ा जोकि साईंस की अध्यापिका से प्रमोट होकर मुख्य अध्यापिता बने थे उन्होंने अपनी रिटायरमैंट उपरांत भी शिक्षा विभाग के साथ अपना संबंध नहीं तोड़ा तथा समय-समय की छात्राओं के लिए अपना योगदान जारी रखते हुए सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूल की सभी छात्राएं जोकि 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई करती हैं उन्हें बूट वितरित करते हुए कहा कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई मन लगाकर करने तथा मेहनत लग्न से अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करें। इस अवसर पर लैक्चरार सोहन लाल ने बताया कि पिछले सैशन दौरान भी वीना चोपड़ा की तरफ से 27 छात्राओं की वार्षिक फीस दी गई थी। इनकी तरफ से किए योगदान के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा समूह स्टाफ इनका ऋणि है। इस मौके पर पलविंदर सिंह, नवदीप महाजन, रीना मट्टू तथा समूह स्टाफ उपस्थित था।
सेवामुक्त प्रिं. वीना चोपड़ा ने नारू नंगल स्कूल की 140 छात्राओं को वितरित किए बूट
Jan 16, 2021