गढ़शंकर, 4 दिसंबर : सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बोड़ा में राष्ट्रीय खोज अभियान तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग, पंजाब के निर्देशानुसार, स्कूल इंचार्ज मंजीत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय खोज अभियान के तहत एक ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सैकंडरी वर्ग में सरकारी हाई स्कूल मेहताबपुर, सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बोड़ा और सरकारी हाई स्कूल बीरमपुर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान जीता। मिडल वर्ग में
सरकारी हाई स्कूल स्कूल गढ़ी मानसोवाल, सरकारी हाई स्कूल डघाम और सरकारी हाई स्कूल स्कूल मेहताबपुर ने क्रमशः
पहला, दूसरा और तीसरा स्थान जीता। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफियां और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरदीप कुमार डघाम, हरिंदर सिंह, मोनिका रानी, सरबजीत सिंह, कुशल कुमार के अलावा लेक्चरर नरेश कुमार, अरविंदर पाल कौर, अजय कुमार, परमिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, शाम सिंह, पूजा रानी, ममता रानी, एकता रानी, कैप्स मैनजर गुरमुख सिंह, तीर्थ राम सहित समस्त स्टाफ ब्लॉक रिसोर्स पर्सन अनुपम शर्मा, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन राम सरूप और अन्य स्कूलों का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
