गढ़शंकर : भारतीय सेनाओं ने गत रात्रि ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देकर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आंतकियों द्वारा पहलगाम में मासूम लोगों को निमर्म हत्या करने की घिनौनी घटना का बदला ले लिया है। यह शब्द कहते हुए नगर कौंसिल गढ़शंकर के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर सिंह शुका ने कहा कि भारत सरकार और सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का पूरा देश सराहना क्र रहा है। उन्हीनों ने कहा कि जिस प्रकार आतंकियों ने पहलगाम में कुछ दिन पहले ही एक सैनिक की पत्नी के समक्ष ही उसके पती को गोलियों से उड़ा कर उसका सिंदूर पोच दिया था अब उसी का बदला लेते हुए संदूर ओप्रशन के जरिए आतंकी ठिकानों पर हमला करके उनके अड्डे भी ध्वस्त किये गए तथा 100 के करीब आतंकी भी मारे गए। इस ओप्रशन के बाद पाकिस्तान को समझ आ गया होगा कि आतंकवादियों के जरिए भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को कितना मंहगा पड़ेगा। उन्हीनों ने कहा कि आज पूरा देश इस संकट की घड़ी में भारत सरकार के साथ खड़ा हैं तथा भारतीय सैनिकों के पराक्रम के आगे नक्मस्तक हैं। हम सभी को अपनी सेना पर गर्व है।