गढ़शंकर – इलाके के किसान सियालू मक्की की उपज मंडियों में लेकर पुहंचने लगे हैं। सैला खुर्द मंडी में मक्की की फसल लेकर पुहंचे किसानों को पेश आ रही मुश्किलों की जानकारी लेने के लिए मंडी प्रधान पवन कुमार ने अपने साथियों सहित पुहंचकर मंडी का मुआयना किया। इस दौरान मक्की की फसल लेकर आये संदीप कुमार पुत्र करनैल रामपुर बिलडो नाम के किसान ने बताया कि मंडी में खरीद प्रबंध से वह सन्तुष्ट है उन्हें अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हुई।
सैला खुर्द मंडी में मक्की की हो रही खरीद का प्रधान पवन कुमार ने मुआयना किया
Jun 25, 2021