हरोली । ग्राम पंचायत सैसोंवाल के प्रधान श्री नरदेव राणा व उप प्रधान श्री बलदेव कृष्ण जी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 5 में लगभग 12 लाख के रास्ते का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया वार्ड में लोगो के घरों अपने घरों तक आने जाने में यहा समस्या बनी हुई थी तो घरों तक किसी भी तरह का समान लेकर जाना संभव नहीं था। ऐस रास्ते के बनने खे बाद बार्ड वासियों की कोई दिक्कत नही आएगी। इस समय बार्ड वासियों ने पंचायत दुवारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की
सैसोंवाल के बार्ड नंबर पांच में 12 लाख से रास्ता बनाए जाने का कार्य आरंभ
Mar 28, 2021