गढ़शंकर : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी को विधान सभा का डिप्टी स्पीकर चुने जाने की खुशी में आज नगर कौंसिल गढ़शंकर के परिसर में नगर कौंसिल गढ़शंकर के बरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ आप के वरिष्ठ नेता सोमनाथ बांगड़ के नेतृत्व में लड्डू वितरित किये गए। इस दौरान सोमनाथ बांगड़ ने कहा के जय कृष्ण सिंह रोड़ी को विधान सभा का डिप्टी स्पीकर चुने जाने से गढ़शंकर में हर व्यक्ति खुशी में झूम रहा है और आपमे आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। उन्हींनो कहा पहली बार गढ़शंकर से चुने गए विधायक को विधानसभा में इतना बड़ा सम्मान मिला है। जिसमे जय कृष्ण सिंह रोड़ी की काबिलियत ने अहम भूमिका अदा की है। उन्हींनो गढ़शंकर व पंजाब के मुद्दों को जिस तरह विधानसभा में लगतार उठाया उसे देख कर पार्टी हाई कमान ने उन्हें यह अहम जिम्मेवारी जय कृष्ण सिंह रोड़ी को सौंपी है। इस दौरान नगर कौंसिल के अध्यक्ष त्रिम्भक दत्त ऐरी, पार्षद हरिंदर मान, ऐडवोकेट हरप्रीत सिंह, दीपक दीपा, करनैल सिंह, लेख राज, पूर्व सरपंच वीर सिंह आदि मौजूद थे।
सोमनाथ बंगड़ के नेतृत्व में जय कृष्ण सिंह रोड़ी के डिप्टी स्पीकर बनने पर बांटे लड्डू
Jul 01, 2022