स्पीकर कुलदीप पठानिया ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर , आशीष शर्मा व हरदीप बाबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ

by
एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कैबिनेट मंत्रियों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सदन में आयोजित किया गया।

देहरा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर व नालागढ़ से कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायक हरदीप बाबा ने सोमवार को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वहीं हमीरपुर से भाजपा के विधायक आशीष शर्मा ने दूसरी बार विधायक पद की शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्हें शपथ दिलाई।

तीन विधायकों के निर्वाचित होने के साथ ही सदन में कुल 68 सदस्य हो गए हैं और कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 हो गई है, जबकि भाजपा के 28 विधायक हैं।  हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधानसभा में कोई भी निर्दलीय विधायक नहीं है। साथ ही, प्रदेश में यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी एक ही सदन के सदस्य हैं।

तीन सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर  के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को तीन निर्दलीय विधायकों – होशियार सिंह, के.एल. ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद हुए थे। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस के छह बागियों के साथ भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था।

बाइस मार्च को तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि, उनके इस्तीफे को स्पीकर ने तीन जून को स्वीकार कर लिया था। तीनों निर्दलीय विधायकों को भाजपा ने अपनी-अपनी सीटों से टिकट दिया था, लेकिन आशीष शर्मा अपनी सीट बचाने वाले एकमात्र विधायक थे, जबकि अन्य दो कांग्रेस उम्मीदवारों से उपचुनाव हार गए।

 मुख्यमंत्री सुक्खू ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। सुक्खू ने उम्मीद जताई कि भाजपा अब ”नकारात्मक” राजनीति छोड़कर विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने में सरकार का सहयोग करेगी। इस पर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव जीतने का आरोप लगाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कामगार कल्याण बोर्ड के सभी प्रतिनिधि मजदूरों के कल्याणार्थ टीम के तौर पर करें कार्य – डॉ. शांडिल

कैबिनेट मंत्री ने की हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के निदेशक मंडल की 43वीं बैठक की अध्यक्षता शिमला 22 नवंबर – हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वां वुमन फेडरेशन की कार्यप्रणाली देख प्रभावित हुए डीसी राघव शर्मा

ऊना – उपायुक्त राघव शर्मा ने आज स्वां वुमन फेडरेशन के कार्यालय तथा बढ़ेडा स्थित मसाला प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पुराना होशियारपुर रोड पर सोसाइटी के कार्यालय गए और फेडरनेशन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

महिला टीचर सस्पेंड : 3 साल से आती थी रोजाना साढ़े 12 बजे स्कूल

एएम नाथ : कुल्लू ।  जिले में  लगघाटी में चौपड़सा सरकारी स्कूल में देरी से आधी छुट्टी पर पहुंचने वाली महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला टीचर रोज 12 बजे के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान, 150 नर्सिंग कर्मियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वन विभाग में 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई, इसमें 10...
Translate »
error: Content is protected !!