मोहाली : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज मोहाली के गांव कंबाली में स्वर्गीय गुरसीरत कौर के दादा जी गुरमीत सिंह कंबाली सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अफसोस जाहिर किया गया। गुरसीरत कौर का बीते दिनों सांप द्वारा काटे जाने के बाद निधन हो गया था।
इस अवसर पर परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए, मनीष तिवारी ने कहा कि इस घाटे को पूरा कर पाना मुश्किल है, लेकिन वह परमात्मा के समक्ष अरदास करते हैं कि वह परिवार को दुख सहन करने की हिम्मत बख्शें। उन्होंने बिछुड़ चुकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की।