स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर जिलावासी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: कोमल मित्तल

by

 जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में विधानसभा उड़मुड़ के गांव रूपोवाल में गांव वासियों के साथ मिलकर निकाली गई ‘लोकतंत्र की जागो’

गढ़दीवाला/होशियारपुर, 11 अप्रैल:   भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार एवं डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर कोमल मित्तल के कुशल नेतृत्व में जिले में लोगों को मतदान करने एवं वोट बनाने के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अन्तर्गत विधानसभा उड़मुड़ के गांव रूपोवाल में एक अनोखी पहल की गई, जिसके अंतर्गत गांव में ‘लोकतंत्र की जागो’ निकाली गई। गांव के आसपास एक बहुत बड़ा और पुराना बरगद का पेड़ है और उसके आस पास बने बड़े चबूतरे पर लोगों का एकत्रीकरण किया गया। इस दौरान गांव के करीब 500 लोग एकत्र हुए। इस जागो में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल  व विशेष अतिथि के तौर पर एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज ने शिरकत की। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने तैयार की, जिनका सहयोग उनके सहायक नोडल अधिकारी अकुंर शर्मा ने किया। इस दौरान सरकारी सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अंबाला जट्टा की छात्राओं की ओर से सहायक नोडल अधिकारी उड़मुड़ डाॅ.  कुलदीप सिंह मिन्हास के नेतृत्व में मतदाताओं को अनोखे तरीके से वोट के प्रति जागरूक करने के लिए पहले स्वीप गिद्दा शुरू प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी बोलियां मतदाता जागरूकता से संबंधित थी। इसके बाद गांव वासियों को साथ लेकर ढोल की थाप पर जागो निकाली गई, जिसका नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर की ओर से किया गया।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने इस अनूठी पहल कदमी के लिए स्कूल की प्रशंसा की और कहा कि जैसे एक विवाह में सभी गांव वासियों को आमंत्रित किया जाता है और फिर सभी के साथ मिलकर गांव में खुशी मनाई जाती है। उसी प्रकार मतदान भी एक महापर्व है, जिसमें हम सब मिलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। उन्होंने समूह जिलावासियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली एवं सहायक नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा ने भी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।  इस अवसर पर स्वीप आइकॉन डाॅ.  केवल, दक्ष सोहल स्वीप नोडल अधिकारी उड़मुउड़,  डॉ. हरदीप सिंह मिन्हास सुपरवाइजर, बीएलओ जसवीर सिंह बोदल, जगदीप सिंह, राजिंदर सिंह, हरतेज कौर, रजनी बाला, रणजीत कौर, इंद्रजीत सिंह और ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब भाजपा में जल्द फेरबदल : प्रदेश प्रधान जाखड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लंबी बातचीत

चंडीगढ़ । पंजाब भाजपा में जल्द ही फेरबदल होने जा रहा है। संगठन में बदलाव को लेकर प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लंबी बातचीत की है।...
article-image
पंजाब

शिरोमणि अकाली दल ने गढ़शंकर में अपने उम्मीदवार घोषित किए

गढ़शंकर : आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपने पार्टी कार्यालय गढ़शकर में जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक स. सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां ने की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस मौके पार्टी...
article-image
पंजाब

NO PLACE FOR YOU ON

ASSERTS THAT THE STATE GOVERNMENT HAS STARTED A CRUSADE AGAINST THE DRUGS IN STATE PRESIDES OVER A FUNCTION DURING PASSING OUT PARADE OF 2490 COPS AT JAHAN KHELA URGES NEW COPS TO BE AN...
article-image
पंजाब

पंजाब के राज्यपाल की ओर से होशियारपुर का दौरा, अलग-अलग स्कीमों व वैक्सीनेशन का लिया जायजा

होशियारपुर, 21 दिसंबर: माननीय राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित आज होशियारपुर पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने डिप्टी कमिश्नर सहित अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां सरकार की अलग-अलग स्कीमों का जायजा लिया,...
Translate »
error: Content is protected !!