मकबूलपुरा (अमृतसर) : अमृतसर मॉल के पास तेजधार हथियारों से हमला कर कार लूटने के मामले में मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। चार मार्च की देर रात करणबीर सिंह उर्फ विक्की नामक युवक से कार, पर्स और मोबाइल लूट के मामले में अभी चार अन्य की तलाश है।
पुलिस के एक आला अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोगा जिला के गांव टुढकी निवासी सुखमंदर सिंह के रूप में बताई है। आरोपी के 23 फरवरी को अजनाला थाने पर हमले में संलिप्त होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा मामले की जांच की जा रही है, सुखमंदर सिंह से सभी पहलुओं पर भी पूछताछ की जा रही है।
कार, पर्स व मोबाइल लूटकर ले गए थे : न्यू अमृतसर निवासी करणबीर सिंह उर्फ विक्की का परिवार विदेश में रहता है। चार मार्च की रात वह अपनी कार से एलिवेटिड रोड से न्यू अमृतसर जा रहा था। रास्ते में अमृतसर मॉल के पास निहंग के वेश में पांच लोगों ने उन्हें घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया था और उनकी कार, पर्स व मोबाइल लूटकर ले गए थे। देर रात राहगीर ने जब उन्हें गंभीर हालत में देखा तो तुरंत पास के एक अस्पताल में दाखिल करवाया था। तब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास व लूट का मामला दर्ज किया था।
हमला कर कार लूटने के मामले में मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने सुखमंदर सिंह को किया गिरफ्तार
Mar 13, 2023