गढ़शंकर : विश्व भर में स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत 1950 में डब्ल्यूएचओ द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।
सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. रघुवीर सिंह प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी ने ब्लाक स्तरीय जागरुकता समारोह के दौरान कहा कि हर साल इस दिवस को मनाने के साथ-साथ इसके लिए विशेष थीम को चुना जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम ‘साडा गृह-साडा स्वास्थ्य’ है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में लोग कई प्रकार की बीमारियों से परेशान हैं। जिसमें मलेरिया, हेजा, तपेदिक, पोलियो, कुष्ठ, कैंसर व एड्स जैसे रोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि धरती पर अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रख कर हम स्वस्थ रह सकते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक तौर पर तंदुरुस्त बनाना ही है। इस संबंध में सभी सब सैंटरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर डा. हरपुनीत कौर, डा. रमनदीप कौर, डा. संदीप, नीलम रानी, जोगेन्द्र कौर व रेशम कौर उपस्थित थीं।
हमारा स्वास्थ्य पृथ्वी के स्वास्थ्य पर निर्भर है : डा. रघुवीर
Apr 25, 2022