‘हमारे बाल खींचे और सड़क पर घसीटा…’, इमरान खान से मिलने आई बहनों का पाकिस्तान पुलिस पर आरोप

by

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर बड़ा हंगामा उस समय हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों अलीमा, उजमा और नौरीन के साथ पुलिस ने बदसलूकी कर दी।

इमरान से मुलाकात की अनुमति न मिलने पर वे शांतिपूर्वक धरने पर बैठी थीं, लेकिन पुलिस ने अचानक कार्रवाई करते हुए नौरीन को सड़क पर घसीटा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इमरान की बहनें डरी और कांपती दिखाई दीं, जिससे पूरे पाकिस्तान में रोष बढ़ गया है। PTI ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना बताया और कहा कि इमरान खान के वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए परिवार को मिलने से रोका जा रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस कार्रवाई की गई।

इमरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी और पुलिस कार्रवाई

अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई ने पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नौरीन खान को सड़क पर घसीटने और अलीमा-उजमा को बलपूर्वक हटाने की घटनाओं ने लोगों में आक्रोश पैदा किया है। परिवार का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर हिंसक कार्रवाई की। वीडियो सामने आने के बाद PTI नेताओं ने इसे महिला सम्मान पर हमला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इमरान के परिवार पर बढ़ता दबाव

PTI ने बयान जारी कर कहा कि इमरान खान की बहनों को मिलने से रोकना, उनके साथ हिंसा करना और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग राजनीतिक प्रताड़ना का हिस्सा है। पार्टी का दावा है कि इमरान खान को एकांत कारावास में रखकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश हो रही है। PTI ने यह भी आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने जिस स्थान पर महिलाएँ बैठी थीं, वहां जानबूझकर पानी डाला गया और लाइटें बंद कर अंधेरा किया गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बढ़ता जनाक्रोश

वीडियो में इमरान खान की बहनें घबराई और कांपती दिख रही हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया पैदा की है। PTI समर्थकों ने इसे पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर हमला बताया है। पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि यह आज के पाकिस्तान की असल तस्वीर है जहाँ महिलाएँ भी सुरक्षित नहीं। वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक बहस तेज़ हो गई है और विपक्ष सरकार व पुलिस पर शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है।

2023 से अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

इमरान खान अगस्त 2023 से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी के बाद अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि ट्रस्ट के नाम पर रियल एस्टेट कारोबारी मलिक रियाज़ से ली गई जमीन के बदले विदेशी फंड्स का गलत इस्तेमाल हुआ। जनवरी 2025 में अदालत ने इमरान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को 7 साल की सजा सुनाई। साथ ही तोशाखाना और सिफर केस भी चल रहे हैं। PTI इन सभी मामलों को राजनीतिक साजिश और सेना-सरकार की मिलीभगत बताती है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फोन ने उगले कितने राज- 200 बम, 26/11 जैसा हमला, 3 शहर… 26 जनवरी को थी लाल किला…पर धमाके की रची गई थी साजिश ?

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम हुए बम धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया कि...
article-image
पंजाब

मोटरसाइकिल-ब्लैरो टक्कर में 19 वर्षीय छात्र की मौत : मृतक का चचेरा भाई 18 वर्षीय छात्र गंभीर घायल

गढ़शंकर, 5 अप्रैल : गढ़शंकर-नंगल रोड पर मोटरसाइकिल हादसे में मां-बाप के इकलौते बेटे की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मुताबिक शाहपुर गांव के चाचा-ताये...
article-image
पंजाब

गांव चंदपुर बेला में आयोजित 21वें कबड्डी कप में सांसद मनीष तिवारी ने की शिरकत; खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया; गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपये की ग्रांट का ऐलान

श्री आनंदपुर साहिब, 21 नवंबर: खेल हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ बनाते हैं व हमारे शरीर को फिट रखने में मदद करते हैं। यह शब्द श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर की जनता ने आपदा कोष में 14 लाख का दिया अंशदान : आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी: पठानिया

शाहपुर, 05 सितंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी इस के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है ताकि प्रभावितों को किसी भी तरह की...
Translate »
error: Content is protected !!