नंगल: नंगल के गांव तलवाड़ा में श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके तीसरे दिन में कथा बयास प्रेम चंद जी ने अपने प्रवचनों ने संगतों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने संगतों से कहा कि इस भाग-दौड़ की दुनियां में हम प्रभु के नाम को भुलते जा रहे हैं। लेकिन सच तो यह है कि इस संसार की सभी वस्तुएं नाशवान हैं केवल प्रभु की भगती और उसका नाम सदैव अमर रहेगा। इस लिए हमें उस प्रभु की भगती व नाम सिमरण से कभी मुंह नहीं मोडऩा चाहिए। इस धार्मिक आयोजन में गुरबकश राय वर्मा, अनिल कौशल, चन्नण सिंह, मुनी लाल, कमल देव, रतन सिंह, अश्वनी कौशल, मनीश, सुरिंदर कुमार, बलराज कौशल, सोहन सिंह, आशा राम, मुकेश कौशल, बिट्टू, रवि कुमार, मुनीश कौशल, रमेश वैद, ज्योति कौशल, ललिता, अनिता, ममता आदि उपस्थित थे।
फोटो : प्रवचन करते हुए प्रवकता व उपस्थित संगत।
हमें प्रभु की भगती व नाम सिमरण से कभी मुंह नहीं मोडऩा चाहिए |
Dec 16, 2020