हम धर्म और पैसा बांटने की नहीं, काम की राजनीति करते हैं : मुख्यमंत्री भगवंत मान

by
नई दिल्ली, 11 फरवरी । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के विधायकों की बुलाई गई मीटिंग के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे की रणनीति बताई। उन्होंने कहा कि हम अब दिल्ली में मिले अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे।
उन्होंने कहा, “हार-जीत चलती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अब हम दिल्ली का अनुभव पंजाब में भी लागू करेंगे। हमने मोहल्ला क्लिनिक, जिसे पंजाब में ‘आम आदमी क्लिनिक’ कहा जाता है, को खोलने पर जोर दिया है। हम पहले ही 850 से ज्यादा क्लिनिक स्थापित कर चुके हैं। अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बड़े-बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। हमें एक साथ काम करना है, क्योंकि हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है। हम न तो किसी धर्म की राजनीति करते हैं, न ही गुंडागर्दी या पैसा बांटने की राजनीति। दिल्ली के लोगों का जो फैसला है, वह हमारे लिए सर्वोपरि है। मंगलवार को सारी दिल्ली की टीम यहां इकट्ठी हो गई है।”
उन्होंने कहा, “हमने एक प्रण लिया है कि हम पंजाब को अगले दो सालों में ऐसा बनाएंगे कि पूरे देश के लिए यह एक मॉडल राज्य बन जाए। चाहे शहरों की तरक्की हो, गांवों की, व्यापार में या दुकानदारों और किसानों के लिए, हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल राज्य बनाएंगे जिसे सब देखें। हमें उम्मीद है कि हमारे वॉलंटियर और कार्यकर्ता बहुत समर्पित हैं, वे किसी लालच के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए काम करते हैं। पंजाब हमेशा से ही हर लड़ाई में सबसे आगे रहा है, चाहे आजादी की लड़ाई हो या हरित क्रांति का समय। आम आदमी पार्टी के पहले चार सांसद भी पंजाब से आए थे। हम पहले भी काम करते रहे हैं, हम ग्राउंड से उठे हुए लोग हैं, हमारे पिता या दादा कोई बड़े मंत्री या उद्योगपति नहीं थे।”
उन्होंने कहा, “हमें लोगों का दिल जीतना है और पंजाब में खेलों से लेकर व्यापार तक, हमने बहुत सारे व्यापारियों का विश्वास जीता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे टाटा स्टील, ग्रासिम पेंट्स, सनातन टेक्सटाइल्स, यहां निवेश करना शुरू कर चुकी हैं। हमने तीन सालों में पचास हजार से ज्यादा नौकरियां भी विभिन्न विभागों में दी हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।”
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

शिक्षिका के साथ छात्र के लिप लॉक का वीडियो वायरल

नारनौल । हरियाणा के नारनौल स्थित एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक छात्र ने अपनी महिला शिक्षिका के साथ लिप लॉक करते हुए एक वीडियो बनाया...
article-image
पंजाब

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया

गढ़शंकर, 30 मई : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कमलइंदर कौर के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब तथा एनएसएस यूनिट के...
article-image
पंजाब

The 35th annual Jagran of

HOSHIARPUR/DALJEET AJNOHA/MAY 25 :The 35th annual Jagran of Mahamai was organized by Mandir Mata Vaishno Devi Deep Colony Garhshankar under the supervision of Babu Ved Prakash Kripal, President. On this occasion, famous Punjabi singers...
article-image
पंजाब

3 एसएचओ लाइन हाजर, एक चौंकी इंचार्ज का तबादला : युद्ध नशे विरुद्ध’ में दिलचस्पी न दिखाने पर

गुरदासपुर। पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ में दिलचस्पी ना दिखने वाले तीन थानों के एसएचओ को एसएसपी गुरदासपुर आदित्य द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके...
Translate »
error: Content is protected !!