हम धर्म और पैसा बांटने की नहीं, काम की राजनीति करते हैं : मुख्यमंत्री भगवंत मान

by
नई दिल्ली, 11 फरवरी । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के विधायकों की बुलाई गई मीटिंग के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे की रणनीति बताई। उन्होंने कहा कि हम अब दिल्ली में मिले अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे।
उन्होंने कहा, “हार-जीत चलती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अब हम दिल्ली का अनुभव पंजाब में भी लागू करेंगे। हमने मोहल्ला क्लिनिक, जिसे पंजाब में ‘आम आदमी क्लिनिक’ कहा जाता है, को खोलने पर जोर दिया है। हम पहले ही 850 से ज्यादा क्लिनिक स्थापित कर चुके हैं। अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बड़े-बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। हमें एक साथ काम करना है, क्योंकि हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है। हम न तो किसी धर्म की राजनीति करते हैं, न ही गुंडागर्दी या पैसा बांटने की राजनीति। दिल्ली के लोगों का जो फैसला है, वह हमारे लिए सर्वोपरि है। मंगलवार को सारी दिल्ली की टीम यहां इकट्ठी हो गई है।”
उन्होंने कहा, “हमने एक प्रण लिया है कि हम पंजाब को अगले दो सालों में ऐसा बनाएंगे कि पूरे देश के लिए यह एक मॉडल राज्य बन जाए। चाहे शहरों की तरक्की हो, गांवों की, व्यापार में या दुकानदारों और किसानों के लिए, हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल राज्य बनाएंगे जिसे सब देखें। हमें उम्मीद है कि हमारे वॉलंटियर और कार्यकर्ता बहुत समर्पित हैं, वे किसी लालच के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए काम करते हैं। पंजाब हमेशा से ही हर लड़ाई में सबसे आगे रहा है, चाहे आजादी की लड़ाई हो या हरित क्रांति का समय। आम आदमी पार्टी के पहले चार सांसद भी पंजाब से आए थे। हम पहले भी काम करते रहे हैं, हम ग्राउंड से उठे हुए लोग हैं, हमारे पिता या दादा कोई बड़े मंत्री या उद्योगपति नहीं थे।”
उन्होंने कहा, “हमें लोगों का दिल जीतना है और पंजाब में खेलों से लेकर व्यापार तक, हमने बहुत सारे व्यापारियों का विश्वास जीता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे टाटा स्टील, ग्रासिम पेंट्स, सनातन टेक्सटाइल्स, यहां निवेश करना शुरू कर चुकी हैं। हमने तीन सालों में पचास हजार से ज्यादा नौकरियां भी विभिन्न विभागों में दी हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।”
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

57 शख्सियतें विभिन्न क्षेत्रों में बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए सम्मानित चार झाँकियों ने की अलग-अलग पेशकारी जि़ला प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री को सम्मान चिह्न भेंट

होशियारपुर, 26 जनवरी :  72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में हुए जि़ला स्तरीय समागम के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 के संकट वाले समय के...
article-image
पंजाब , हरियाणा

पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर पहुँचा थाने : सेवानिवृत फौजी ने कहा मेनै पत्नी का मैंने किया मर्डर

सिरसा : पत्नी के किसी अन्य के साथ संबंध होने के शक में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी किया मर्डर कर दिया। मर्डर  करने के बाद पति स्वयं थाना बडग़ुड़ा पहुंचा तथा कहा कि ...
article-image
पंजाब

डेरा बाबा टेढ़ा पीर (कुनैल) के सेवादारों को कुछ शरारती लोग कर रहे हैं प्रताड़ित : प्रीति महंत

गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव कुनैल में लाखों लोगों की आस्था के केंद्र डेरा बाबा टेढ़ा पीर के सेवादारों को कुछ शरारती लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने है। जिसकी शिकायत डेरे की...
article-image
पंजाब

नगर सुधार ट्रस्टों की खाली पड़ी जमीनों की ई-नीलामी कर सरकार ट्रस्ट को कर रही मजबूतः ब्रम शंकर जिंपा

   7.73 एकड़ में राजीव गांधी एवेन्यू नाम से जल्द ही स्थापित की जाएगी नई रिहायशी स्कीम, सरकार से मिली मंजूरी होशियारपुर, 15 जुलाईः कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य...
Translate »
error: Content is protected !!