श्री हरगोबिंदपुर। गांव हरपुरा में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल हरपुरा डंडाई में नए बनाए गए स्र्पोटस स्टेडियम का उदघाटन खेल मंत्री राणा गुरजीत सिंह पहुंचे। जिनका गांव में पहुंचने पर आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पंजाब के अध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने स्वागत किया और उनसे स्र्पोटस स्टेडियम में रेसलिंग विंग, सिनथैटिक ट्रैक को दौ सौ मीटर से बढ़ाकर चार सौ मीटर करने और स्र्पोटस अथारिटी आफ इंडिया सांई के कोचों से स्र्पोटस स्टेडियम में कोचिग दिलाने का प्रबंध करने की मांग की। जिस पर खेल मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने रेसलिंग रिंग बनाने, दौ सौ से बढ़ाकर चार सौ मीटर ट्रेक बनाने की मौके पर घोषणा कर दी और सांई के कोचों से ट्रेनिग देने के प्रबंध करने के बारे में बातचीत करने का अश्वासन दिंया। जिस पर हरपाल सिंह हरपुरा ने उनक अभार प्रकट किया।