गढ़शंकर, 10 अगस्त: हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट हरसेवा क्लीनिक मोरांवाली में हर मंगलवार तथा वीरवार को सायं 4 बजे से 6 बजे तक का दांतों का निशुल्क चेकअप किया जाता है। इस संबंधी जानकारी देते हुए हरसेवा मेडिकल ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक डॉ. अवतार सिंह बराड़ ने बताया कि इस चेकअप दौरान माहिर डेंटिस्ट द्वारा डेंटल चैकअप, एक्स-रे, दांतों की सफाई, टीथ फिलिंग, टीथ एक्सट्रैक्शन, दवाइयां आदि निशुल्क दी जाती हैं।