बठिंडा। बीती 2 अगस्त की रात को मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बठिंडा से हरिद्वार जा रहे आधा दर्जन श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर लूट लिया।
लुटेरे श्रद्धालुओं से हजारों की नकदी, मोबाइल फोन के अलावा जरूरी कागजात आदि लूटकर फरार हो गए।
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले के जांच अधिकारी एसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी जुझार सिंह नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 2 अगस्त की रात करीब सवा 11 बजे वह अपने साथी पवन, मनचुन, सूरज कुमार, राकेश कुमार और सुनील के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हरिद्वार जा रहा था।
जब वह रामपुरा शहर से बाहर एक गांव के पास पहुंचे, तो तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरे मुंह बांधकर आए और उन्हें घेरकर रोक लिया। जिनके पास तलवारें और लोहे कप्पा था। उक्त लुटेरों ने उक्त हथियार दिखाकर उसे 3 हजार रुपये, उसका मोबाइल और एक पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र छीन लिया।
इसी तरह लुटेरों ने पवन से एक मोबाइल, एक सोने की हलवानी मूर्ति और 1,000 रुपये, मनचुन से एक हलवानी मूर्ति, एक सोने की चेन और 2 हजार रुपये, राकेश से 2800 रुपये की नकदी, मोबाइल, सूरज कुमार से एक मोबाइल और 1,000 रुपये तथा सुनील से एक चांदी की चेन और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लूटे गए सामान और नकदी की कुल राशि लगभग 60 हजार रुपये है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।