गढ़शंकर। लाल झंडा पेंडू चौकीदारा युनियन पंजाब के आहावान पर आज स्थानीय ईकाई ने धरना प्रर्दशन करने के बाद डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी के नाम का ज्ञापन बीडीपीओ मनजिंदर कौर व डिप्टी सपीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी को सौंपा। उकत ज्ञापन में पंजाब सरकार से हरियाणा पैर्टन पर ग्रामीणी चौकीदारों को 7500 रूपए मानदेय देने, पंजाब सरकार दुारा मानी जा चुकी मागों संबंधी अधिसूचना जारी की जाए, सरकार दुारा दो वर्दियां देने व पांच मरले का पलांट पर मकान बना कर देने की मानी गई मागों के संबंध में भी अधिसूचना जारी की जाए और ग्रामीण चौकीदारों को श्रम कानूनों में शमिल करने की मांग की गई। इस समय प्रदेशध्यक्ष परमजीत सिंह नीलों, मखन सिंह, दिलबाग सिंह, जिलाध्यक्ष रछपाल सिंहए बलवीर सिंह होशियारपुर, राम सरूप, रघुवीर सिंह, देवी दास मियाणी, सुरिंद्र सिंह नंगल कलालां, हरभजन सिंह डोगरांवाला आदि मौजूद थे।