हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की सुलह : कांग्रेस हाईकमान ने मानी कुमारी सैलजा की बात, लेकिन माननी होगी ये शर्त

by

हरियाणा विधानसभा चुनावों में टिकट बांटने को लेकर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा में सुलह हो गई है। खबरों की मानें, तो कांग्रेस हाईकमान नेदोनों को एक मंच पर लाने का फार्मूला तैयार कर लिया है।इस फार्मूले को दोनों गुटों के नेताओं ने मान लिया है और अब दोनों नेता मिलकर काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह फार्मूला तैयार किया गया है। इसके हिसाब से कुमारी सैलजा को प्रदेश की 30 सीटों पर फ्री हैंड छोड़ा जाएगा। खबरों की मानें, तो अब भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा सभी राजनीतिक मंच सांझा करेंगे, कोई किसी गुट से दूरी नहीं बनाएगा।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने भले ही कुमारी सैलजा को प्रदेश की 30 सीटों के टिकट वितरण के लिए फ्री हैंड छोड़ दिया हो। लेकिन, कांग्रेस ने इसके साथ ही उन पर शर्त भी लगा दी है। जिसमें कहा गया है कि केवल जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा। वहीं कुमारी सैलजा की ओर से जिन नामों की सिफारिश की जाएगी। उनकी सर्वे रिपोर्ट का आकलन भी किया जाएगा। इसके बाद ही कांग्रेस टिकट का ऐलान करेगी। खबरों की मानें, तो कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आमने सामने बैठाकर सुलह का फार्मूला तैयार किया है। ताकि, भूपेंद्र और कुमारी सैलजा की गुटबाजी की वजह से आगामी चुनाव में कोई नुकसान न हो।

You may also like

पंजाब

जिले की मंडियों में अब तक हुई 18158 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आमद, 16393 की हुई खरीद: अपनीत रियात

मंडियों  में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन कैंप के साथ-साथ सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के भी बनाए जा रहे हैं हैल्थ कार्ड मंडियों में पास सिस्टम के माध्यम से ही हो रही है...
पंजाब

240 ग्राम नशीले पदार्थ सहित दो काबू

गढ़शंकर, 29 जनवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 240 ग्राम नशीले पदार्थ सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा नशा तस्करों के...
पंजाब

जेल में सोने के लिए बैड : जेल में नवजोत सिद्धू की तबीयत बिगड़ी

चंडीगढ़ : 16 जुलाई : रोड रेज केस में एक साल कैद काट रहे पूर्व क्रिकेट कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें घुटने में दर्द हो रहा है। इसका पता...
error: Content is protected !!