हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने फहराया तिरंगा

by
आकांक्षी ज़िला चंबा के समग्र विकास को लेकर उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम —-यादविंदर गोमा
एएम नाथ।  चंबा, 26 जनवरी :   चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की और पुलिस, वनरक्षक, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस की महिला एवं पुरुष टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।
यादविंदर गोमा ने अपने संबोधन में ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर तथा समृद्ध बनाने को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए यादविंदर गोमा ने कहा कि आधारभूत ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार सुनिश्चित बना रही है ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आकांक्षी ज़िला चंबा के समग्र विकास को लेकर सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
ज़िला में जनवरी 2023 से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों एवं पुलों के निर्माण कार्यों पर 205 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं । इसके तहत 67 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण के साथ 81 किलोमीटर से अधिक सड़कों को पक्का किया गया और 9 पुलों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के साथ साथ 5 पुलों का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा चंबा ज़िला को 64 करोड़ 30 लाख की धन राशि उपलब्ध करवाई गई । इसके साथ बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ 35 लाख रुपए का विशेष राहत पैकेज भी उपलब्ध करवाया गया ।
युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने को लेकर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िला में दिसंबर 2022 से 43 लाभार्थियों को लगभग 8 करोड़ रुपए के ऋण मामले स्वीकृत करने के साथ 1 करोड़ 55 लाख धनराशि का अनुदान उपलब्ध करवाया गया ।
लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुरू किए गए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का जिक्र भी उन्होंने अपने संबोधन में किया ।
लोगों को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िला में 115 आयुर्वेदिक संस्थानों के माध्यम से लगभग 2 लाख 74 हजार 428 लोगों का उपचार किया गया ।
कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी,पूर्व सैनिक, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
+16
All reactions:

18

2
Like

 

Comment
Share
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम की पहल पर निराश्रित बच्चों को मिला स्टेट आप चिल्ड्रन का दर्जा : कांगड़ा जिला में सुखाश्रय योजना की विधिवत शुभारंभ करेंगे सीएम: पठानिया

शाहपुर, 19 अक्तूबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में सुखाश्रय योजना की विधिवत लांचिंग मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु 22 अक्तूबर को शाहपुर में करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खालसापाटी-देवरा-पपलोटा सड़क के निर्माण के लिए 07.55 करोड़ रुपए स्वीकृत : मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग – संजय अवस्थी

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और नवरात्रि का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू भाई 10 गारंटियां कहां गईं : 6 महीने में 7000 करोड़ का कर्ज ले चुकी, प्रदेश एक हजार करोड़ के ओवरड्राफ्ट में, प्रदेश की ट्रेजरी खाली: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

कुल्लू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का सेवाकाल भारत के विकास में मील का पत्थर हैं। नौ सालों में मोदी ने वह कर दिखाया, जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ है।...
हिमाचल प्रदेश

घर से कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली युवती संदिग्ध हालात में गायब

हरोली :  हरोली थाना पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऊना क्षेत्र के एक गांव...
Translate »
error: Content is protected !!