गढ़शंकर : डॉ. बी. आर अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर की ओर से मिशन-हर घर अंबेडकर के तहत अंबेडकर भवन नंगल रोड पर विचार गोष्ठि करवाई गई जिस की प्रधानगी प्रीतम फिल्म प्रोडक्शन की ओर से राजीव जौड़ा, नवीं उमीद फंउडेशन पंजाब से प्रिंसीपल रविदंर कुमार और हरजीत सिंह धालीवाल, बाबा साहिब डॉ. बी. आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल, महासचिव धर्म पाल पैंथर एवं ट्रस्टक के प्रधान डॉ अवतार सिंह ने सांझे तौर पर की। मंच संचालन की भूमिका निभाते नरेश कुमार भम्मियां ने बताया कि मिशन हर घर अंबेडकर के तहत प्रीतम फिल्म प्रोडक्शन की ओर से बनाई एनीमेटड फिल्म जय भीम के प्रचार प्रसार हेतु विचार गोष्ठि करवाई जा रही है ताकि लोगों को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के बारे जानकरी देकर अंबेडकरी विचारधारा से जोड़ा जा सके। समागम को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल रविंदर कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष अैर विचारधारा पर बनी एनीमेटड फिल्म जय भीम जो 22 अक्तूबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में बड़े स्तर पर लगेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब जैसी महान शखसीयत को एक दलित का लैवल लगा दिया जबकि बाबा साहिब प्रतेक वर्ग के हित्ति और देश के लिये काम किया। प्रीतम फिल्म प्रोडक्शकन की ओर से राजीव जौड़ा ने बताया कि बाबा साहिब जी के विचारों, सामाजिक परिवर्तन पर किये संघर्ष पर अधुनिक भारत के निर्माण में दिये गये योगदान पर फिल्मया गया है। इसके अलावा हरजीत सिंह धालीवाल, एससी/एसटी एसोससिएशन के जोनल जोनल प्रधान रणजीत सिंह, , रिट. मैनेजर पी एल सूद, निरवैर सिंह, रणबीर बबर, धर्म पाल पैंथर आदि ने भी अपने विचार रखे। ट्रस्ट के उप प्रधान रजिंदर कुमार ने विचार गोष्ठि में शामिल मेहमानों और श्रोतागणों का धन्य्वाद किया। इस मौके पर ट्रस्टप के कैशियर प्रदीप कुमार, प्रिंसीपल सतनाम सिंह, मुलख राज, डॉ निर्मल सिंह, डॉ रीटा धामी, डॉ अमित कुमार, हरभज मैहमी, संतोख राम जनागल, अमरजीत सिंह मल्ल,, कशमीर सिंह, गरुबखश सलोह, निर्मल सिंह, अमरजीत मल्ल, कशमीर सिंह एवं धरमवीर आदि शामिल हुए।
डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष अैर विचारधारा पर बनी एनीमेटड फिल्म जय भीम जो 22 अक्तूबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में, हर घर अंबेडकर के तहत विचार गोष्ठि करवाई
Aug 18, 2021