हर घर जल की सुविधा के अंतर्गत जिले के 2,24,398 घरों को दिए जा चुके हैं पानी के कनेक्शन: डिप्टी कमिश्नर  

by

आत्म निर्भर बन जिले के अन्य गांवों के प्रेरणा ोत बना गांव खानपुर थियाड़ा
पिछले दस वर्षों से वाटर सप्लाई स्कीम का सुचारु संचालन कर रोल माडल गांव के तौर पर उभरा हैं यह गांव
वर्ष 2014 में मुख्य मंत्री की ओर से भी गांव को 50 हजार रुपए का दिया गया था पुरुस्कार
दस वर्षों से कभी भी गांव का पानी का बिल नहीं रहा पैंडिंग बल्कि ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी के पास रख-रखाव के लिए 45 हजार रुपए अतिरिक्त जमा
होशियारपुर, 02 फरवरी:
जिले के गांव खानपुर थियाड़ा के लोगों को किसी समय पीने का साफ पानी मुहैया नहीं होता था लेकिन आज यह गांव अपनी वाटर सप्लाई की सुचारु योजना के चलते आत्म निर्भर बन अन्य गांव के लिए रोल माडल के तौर पर उभरा है, जिसका श्रेय गांव के सूझवान नागरिकों व जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को जाता है। जालंधर रोड स्थित होशियारपुर ब्लाक-2 के अंतर्गत आते इस गांव के लोग वाटर सप्लाई स्कीम शुरु होने से पहले जमीन के नीचे का पानी के लिए मजबूर थे, जिस कारण गांव के लोग अक्सर पीलिया व अन्य बीमारियों से ग्रस्त रहते थे लेकिन वर्ष 2010 में जल सप्लाई स्कीम शुरु होने से जहां गांवों के लोगों को 24 घंटे साफ पानी मुहैया होना शुरु हुआ वहीं स्वस्थ रहने के कारण उनके जीवन स्तर में भी काफी सुधार देखने को मिला।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि विश्व बैंक के अंतर्गत जल सप्लाई स्कीम बनाने के लिए इस गांव को चुना गया था व नियम के मुताबिक गांव की ओर से 97 हजार रुपए लाभार्थी हिस्सा भी जमा करवाया गया, जिसके बाद जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से 28.29 लाख रुपए के साथ वर्ष 2010 में स्कीम बनाकर तैयार की गई और तब से लेकर अब तक गांव की ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी(जी.पी.डबल्यू.एस.सी) इस पूरी स्कीम की देखभाल कर रही है अन्य गांव के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है।
अपनीत रियात ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पाइप्ड वाटर सप्लाई के माध्यम से हर घर जल की सुविधा 31 मार्च 2022 तक देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 2,24,398 ग्रामीण घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं व बाकी 57,669 घरों को विभिन्न जल सप्लाई स्कीमों के माध्यम से मार्च 2022 तक कवर कर लिया जाएगा।
एस.ई वाटर सप्लाई व सैनीटेशन सर्कल होशियारपुर राजेश कुमार दूबे ने बताया कि ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी की ओर से बहुत सुचारु ढंग से इस स्कीम को चलाने के कारण मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से फरवरी 2014 में गांव को 50 हजार रुपए से पुरुस्कृत भी किया गया था और पिछले दिनों मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से हर घर पानी-हर घर सफाई योजना की शुरुआत के दौरान गांव के सरपंच व जी.पी.डबल्यू.एस.सी के चेयरमैन बलराज सिंह को विशेष तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।
जी.पी.डबल्यू.एस.सी के चेयरमैन बलराज सिंह ने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या 1022 है व गांव के 218 घरों में पीने वाला साफ पानी सुबह से शाम तक लोगों की जरुरत अनुसार उन्हें मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जल सप्लाई स्कीम को चलाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था लेकिन जल सप्लाई कमेटी की ओर से समय-समय पर गांव वासियों के साथ बैठक कर पीने वाले साफ पानी की महत्ता के बारे में लोगों को समझाया गया व गांव में पानी के कनेक्शन देने के लिए जिला सैनीटेशन सैल के स्टाफ की ओर से गांव की कमेटी के साथ समय-समय पर आई.ई.सी गतिविधियां भी की गई व कनेक्शन व लेखा-जोखा संबंधी जरुरी प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में गांव का पानी का बिल पैंडिंग नहीं है बल्कि गांव की जल सप्लाई कमेटी के रख-रखाव के खाते में 42 हजार रुपए अतिरिक्त जमा है।
गांव के निवासी सनी थियाड़ा ने बताया कि गांव में जल सप्लाई स्कीम बनने के बाद गांव की नुहार बदल गई व लोगों में शहर व गांव का फर्क भी मिट गया। सर्बजीत कौर ने बताया कि गांव में जहां जल सप्लाई स्कीम बनाई गई है वहां गांव वासियों के लिए एक सुंदर पार्क बनाया गया है जहां पर बैंच, स्ट्रीट लाइटें, फव्वारे, फूल पौधे आदि लगाए गए और गांव वासी सुबह-शाम अपना समय यहां व्यतीत करते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब की सियासत गर्माएंगे अमित शाह : राहुल की यात्रा से भाजपा का डैमेज कंट्रोल , 29 जनवरी को पटियाला में रैली कर

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जनवरी को पटियाला में रैली कर पंजाब की सियासत गर्माएंगे। पटियाला पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ है। कैप्टन हाल ही में भाजपा में शामिल...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

निर्मम हत्या का एक आरोपी ग्रिफतार, देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद, दूसरे की तलाश जारी : डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक के रजिंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी करवाई

तेईस वर्षीय युवक की जंगल में की गई निर्मम हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक आरोपी का ग्रिफतार किया ग्रिफतार अरोपी के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस...
article-image
पंजाब

एटीएम कार्ड बदला और एक लाख की लगाई चपत : छोटे भाई की पत्नी के एकाउंट मे से 20 हजार रूपए एटीएम मे से निकालने आए व्यक्ति का दो युवको ने एटीएम कार्ड बदला

तलवाड़ा ( राकेश शर्मा ) :  छोटे भाई की पत्नी के एकाउंट मे से 20 हजार रूपए एटीएम मे से निकालने आए जेठ को दो युवको ने एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपए से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रवनीत बिट्टू ने कहा अब आगे बढ़ने का समय : जेल में बंद सिखों की रिहाई का विरोध करने के मामले में लिया यूटर्न

लुधियाना : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज तक जेल में बंद सिखों की रिहाई का विरोध करने के मामले पर अब बिट्टू ने यूटर्न ले लिया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने पत्रकारों...
Translate »
error: Content is protected !!