हर घर जल की सुविधा के अंतर्गत जिले के 2,24,398 घरों को दिए जा चुके हैं पानी के कनेक्शन: डिप्टी कमिश्नर  

by

आत्म निर्भर बन जिले के अन्य गांवों के प्रेरणा ोत बना गांव खानपुर थियाड़ा
पिछले दस वर्षों से वाटर सप्लाई स्कीम का सुचारु संचालन कर रोल माडल गांव के तौर पर उभरा हैं यह गांव
वर्ष 2014 में मुख्य मंत्री की ओर से भी गांव को 50 हजार रुपए का दिया गया था पुरुस्कार
दस वर्षों से कभी भी गांव का पानी का बिल नहीं रहा पैंडिंग बल्कि ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी के पास रख-रखाव के लिए 45 हजार रुपए अतिरिक्त जमा
होशियारपुर, 02 फरवरी:
जिले के गांव खानपुर थियाड़ा के लोगों को किसी समय पीने का साफ पानी मुहैया नहीं होता था लेकिन आज यह गांव अपनी वाटर सप्लाई की सुचारु योजना के चलते आत्म निर्भर बन अन्य गांव के लिए रोल माडल के तौर पर उभरा है, जिसका श्रेय गांव के सूझवान नागरिकों व जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को जाता है। जालंधर रोड स्थित होशियारपुर ब्लाक-2 के अंतर्गत आते इस गांव के लोग वाटर सप्लाई स्कीम शुरु होने से पहले जमीन के नीचे का पानी के लिए मजबूर थे, जिस कारण गांव के लोग अक्सर पीलिया व अन्य बीमारियों से ग्रस्त रहते थे लेकिन वर्ष 2010 में जल सप्लाई स्कीम शुरु होने से जहां गांवों के लोगों को 24 घंटे साफ पानी मुहैया होना शुरु हुआ वहीं स्वस्थ रहने के कारण उनके जीवन स्तर में भी काफी सुधार देखने को मिला।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि विश्व बैंक के अंतर्गत जल सप्लाई स्कीम बनाने के लिए इस गांव को चुना गया था व नियम के मुताबिक गांव की ओर से 97 हजार रुपए लाभार्थी हिस्सा भी जमा करवाया गया, जिसके बाद जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से 28.29 लाख रुपए के साथ वर्ष 2010 में स्कीम बनाकर तैयार की गई और तब से लेकर अब तक गांव की ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी(जी.पी.डबल्यू.एस.सी) इस पूरी स्कीम की देखभाल कर रही है अन्य गांव के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है।
अपनीत रियात ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पाइप्ड वाटर सप्लाई के माध्यम से हर घर जल की सुविधा 31 मार्च 2022 तक देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 2,24,398 ग्रामीण घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं व बाकी 57,669 घरों को विभिन्न जल सप्लाई स्कीमों के माध्यम से मार्च 2022 तक कवर कर लिया जाएगा।
एस.ई वाटर सप्लाई व सैनीटेशन सर्कल होशियारपुर राजेश कुमार दूबे ने बताया कि ग्राम पंचायत वाटर सैनीटेशन कमेटी की ओर से बहुत सुचारु ढंग से इस स्कीम को चलाने के कारण मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से फरवरी 2014 में गांव को 50 हजार रुपए से पुरुस्कृत भी किया गया था और पिछले दिनों मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से हर घर पानी-हर घर सफाई योजना की शुरुआत के दौरान गांव के सरपंच व जी.पी.डबल्यू.एस.सी के चेयरमैन बलराज सिंह को विशेष तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।
जी.पी.डबल्यू.एस.सी के चेयरमैन बलराज सिंह ने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या 1022 है व गांव के 218 घरों में पीने वाला साफ पानी सुबह से शाम तक लोगों की जरुरत अनुसार उन्हें मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जल सप्लाई स्कीम को चलाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था लेकिन जल सप्लाई कमेटी की ओर से समय-समय पर गांव वासियों के साथ बैठक कर पीने वाले साफ पानी की महत्ता के बारे में लोगों को समझाया गया व गांव में पानी के कनेक्शन देने के लिए जिला सैनीटेशन सैल के स्टाफ की ओर से गांव की कमेटी के साथ समय-समय पर आई.ई.सी गतिविधियां भी की गई व कनेक्शन व लेखा-जोखा संबंधी जरुरी प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में गांव का पानी का बिल पैंडिंग नहीं है बल्कि गांव की जल सप्लाई कमेटी के रख-रखाव के खाते में 42 हजार रुपए अतिरिक्त जमा है।
गांव के निवासी सनी थियाड़ा ने बताया कि गांव में जल सप्लाई स्कीम बनने के बाद गांव की नुहार बदल गई व लोगों में शहर व गांव का फर्क भी मिट गया। सर्बजीत कौर ने बताया कि गांव में जहां जल सप्लाई स्कीम बनाई गई है वहां गांव वासियों के लिए एक सुंदर पार्क बनाया गया है जहां पर बैंच, स्ट्रीट लाइटें, फव्वारे, फूल पौधे आदि लगाए गए और गांव वासी सुबह-शाम अपना समय यहां व्यतीत करते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 5 नए नेशनल हाईवे बनाने का हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा : विक्रमादित्य सिंह

ऊना, 25 अक्तूबर. हिमाचल सरकार ने राज्य में 5 नए नेशनल हाईवे की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को डीआरडीए...
article-image
पंजाब

भूरीवाले गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल का बीकॉम व बीए के दूसरे चैथे और छेहवें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा

गढ़शंकर : महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रहे महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल की बी.कॉम. के दूसरे, चौथे और छेहवें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा।...
article-image
पंजाब

Dr. Monika Becomes First Professor

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/May 16 :  Dr. Monika has achieved a remarkable milestone by becoming the first professor of the Law Department at Panjab University Regional Centre, Hoshiarpur. With an impressive academic portfolio, Dr....
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अन्नदान महादान, बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जनसेवा को समर्पित : खन्ना 

होशियारपुर 16  सितम्बर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अन्नदान महादान है और जरूरतमंदों की सेवा महासेवा है। खन्ना...
Translate »
error: Content is protected !!