हर बेटी के जन्मदिन पर एक बूटा बेटी के नाम लगाया जाए : DC मुकेश रेपसवाल 

by
उपायुक्त ने की जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता
एएम नाथ। चम्बा :  महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा कि जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में बचत भवन चम्बा में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचलित सभी योजनायों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने सभी योजनायों की उपलब्धियां का वर्णन किया।
बैठक में सक्षम आंगनबाडी के अंतर्गत 100 भवनों पर व्यय पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को आदेश दिए कि आंगनबाड़ी भवन में  शौचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को बताया कि सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा, मात्री सहाय संबल योजना, विधवा पुनर्विवाह, स्वयं रोजगार योजना, विशेष महिला उत्थान योजना तथा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
पोषण अभियान पर चर्चा करते हुए उपायुक्त महोदय ने बताया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिक्कारी पोषण ट्रैकर में सही आंकड़ों को दर्ज करवाएं तथा आंगनबाड़ी सभी लाभार्थियों को राशन वितरित करें। साथ ही अति कुपोषित बच्चों की लगातार निगरानी करें तथा कुपोषित बच्चों की पहचान होने पर उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर करें। पोषण पखवाडा पर सभी विभागों को आदेश दिए कि इस दौरान सभी गतिविधियां करें और सभी गतिविधियों को पोषण अभियान के डैशबोर्ड में अंकित करें।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ के विषय पर बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में बालिका के घटते हुए अनुपात पर समस्त विभाग इस बात का पता लगाएं कि इसके क्या कारण हैं और इस सूचना को उपायुक्त को दो सप्ताह में प्रस्तुत करें ताकि इस विषय में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोशिश करें की हर बेटी के जन्मदिन पर एक बूटा बेटी के नाम लगाया जाए।
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल सरक्षण इकाई द्वारा बच्चों के प्रति संचालित योजनायों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर चर्चा करते हुए बताया कि इसका व्यापक प्रसार करें। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत कोई भी लाभार्थी नहीं छुटना चाहिए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा इस योजना को घर घर तक प्रचार करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. जालम सिंह, उपनिदेशक शिक्षा प्यार चंद चाढक, डीआरडीए से सुदेश कुमार, सीडीपीओ भरमोर अमर सिंह वर्मा, मैहला अनुराधा, तीसा भाग चंद, सलूणी आरआर भारद्वाज, चुवाड़ी धर्मवीर, प्रधान काहरी पंचायत शालू देवी, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ, लेख राज, जिला समन्वयक पोषण विकास शर्मा, ज्योति,  रेखा, रंजना शर्मा, अपराजिता, तनु महाजन, सीसीआई मैहला के इंचार्ज अशोक कुमार, साहो की रतनी व चिल्ली आश्रम तीसाव चम्बा के साथ साथ जिला बाल सरक्षण इकाई के रिंकू, अजय व वन स्टाप सेंटर से मधु व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

समूरकलां में विकास योजनाओं के लिए गत तीन माह में 75 लाख रुपये स्वीकृत – वीरेन्द्र कंवर

ऊना – हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं तथा पूरे प्रदेश में एक समान विकास हुआ है। विकास की इस रफ्तार...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

निर्मम हत्या का एक आरोपी ग्रिफतार, देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद, दूसरे की तलाश जारी : डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक के रजिंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी करवाई

तेईस वर्षीय युवक की जंगल में की गई निर्मम हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक आरोपी का ग्रिफतार किया ग्रिफतार अरोपी के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस...
हिमाचल प्रदेश

विजिलेंस नें हमीरपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग के दो कर्मचारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े

एएम नाथ। हमीरपुर : हमीरपुर के दो कर्मचारियों को विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर के दो कर्मचारियों को...
हिमाचल प्रदेश

समय-समय पर जागरूकता कैंप्स लगाने के दिए निर्देश : किलाड़ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने की अध्यक्षता 

एएम नाथ। (पांगी) चम्बा :  पांगी घाटी के उप मंडल मुख्यालय किलाड़ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित...
error: Content is protected !!