हिंदू वर्ग से कहा कनाडा उनका है, वे यहीं रहे, किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ता : खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने X पर लिखा

by

चंडीगढ़ : कनाडा और भारत के बीच चल रही तानातनी के बीच बढ़ते दबाव में खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने ट्वीट कर कनाडा में बसने वाले हिंदू वर्ग से कहा कनाडा उनका है, वे यहीं रहे, किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ता। ध्यान रहे कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने हिंदुओं से कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी। बीते शुक्रवार को कनाडा के एक और मंत्री ने भी हिंदू वर्ग को आश्वस्त किया था।
इससे पहले एकमात्र हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था और साथ ही यह पूछा था कि अगर ऐसा नहीं होता तो क्या हिंदू यहां से चले जाएं प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था।
हिंदुओं को कनाडा छोड़ने के लिए पन्नू ने कहा था : पन्नू ने वीडियो जारी कर हिंदुओं को कनाडा छोड़ने के लिए कहा। वहीं, पन्नू के इस वीडियो के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य ने कहा खालिस्तान समर्थक नेता हिंदुओं को उकसाने में लगे हैं। एक्स पर आर्य ने अपनी ही सरकार से सवाल किया कि अभी तक पन्नू पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वहीं, कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इस वीडियो की निंदा की है।
इससे पहले कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि कनाडा में नफरत और धमकियों के लिए कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदू कनाडाई लोगों को निशाना बनाने वाला वीडियो कनाडा मूल्यों के खिलाफ है। आक्रामकता, घृणा, धमकी या भय फैलाने वाले मूल्यों के लिए के लिए यहां कोई जगह नहीं है।
कनाडा में सुरक्षित हैं हिंदू : हरजीत सज्जन को सामने आकर यह कहना पड़ा कि यह कनाडा की नीति नहीं है। कनाडा में हिंदू सुरक्षित हैं। वहीं, कनाडा में भी पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। कैनेडियन हिंदू फॉर हार्मनी संगठन ने वीडियो जारी करने वालों के खिलाफ कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आप आरोपियों पर घृणा अपराध के तहत कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
ट्रूडो अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे : ट्रूडो अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे है। वहीं, इस गर्मागर्मी भरे माहौल में आतंकी एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो शेयर कर हिंदुओं को कनाडा छोड़ कर चले जाने की धमकी दे दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा सरकार से लेकर अन्य सांसदों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से 11 सितंबर तक होगी आयोजित : सरकार इस बार श्री मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को हेली टैक्सी सुविधा चंबा से उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत – विधानसभा अध्यक्ष पठानिया

श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित ,    विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियाने की अध्यक्षता एएम नाथ। चम्बा  :  उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिट्टे सहित भानू सूद और निहाल वर्मा गिरफ्तार

शिमला: शिमला के शोघी बैरियर पर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शिमला हिमलैंड के भानू सूद (26 साल) को 7.57 ग्राम चिट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। शोघी बैरियर पर ही ठियोग के सिलू...
article-image
पंजाब

शहीद बलदेव राज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीनेवाल की छात्रा कशिश को मिली स्कालरशिप

गढ़शंकर : बीनेवाल जो कि शहीद बलदेव राज सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीनेवाल की छात्रा कशिश ने नैशनल मींस-कम-मैरिट स्कालरशिप के अधीन पंजाब मैरिट क्वालीफाई करके 12वीं कक्षा तक के लिए 12 हजार रुपये प्रति...
Translate »
error: Content is protected !!