हिंदू वर्ग से कहा कनाडा उनका है, वे यहीं रहे, किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ता : खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने X पर लिखा

by

चंडीगढ़ : कनाडा और भारत के बीच चल रही तानातनी के बीच बढ़ते दबाव में खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने ट्वीट कर कनाडा में बसने वाले हिंदू वर्ग से कहा कनाडा उनका है, वे यहीं रहे, किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ता। ध्यान रहे कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने हिंदुओं से कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी। बीते शुक्रवार को कनाडा के एक और मंत्री ने भी हिंदू वर्ग को आश्वस्त किया था।
इससे पहले एकमात्र हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था और साथ ही यह पूछा था कि अगर ऐसा नहीं होता तो क्या हिंदू यहां से चले जाएं प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था।
हिंदुओं को कनाडा छोड़ने के लिए पन्नू ने कहा था : पन्नू ने वीडियो जारी कर हिंदुओं को कनाडा छोड़ने के लिए कहा। वहीं, पन्नू के इस वीडियो के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य ने कहा खालिस्तान समर्थक नेता हिंदुओं को उकसाने में लगे हैं। एक्स पर आर्य ने अपनी ही सरकार से सवाल किया कि अभी तक पन्नू पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वहीं, कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इस वीडियो की निंदा की है।
इससे पहले कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि कनाडा में नफरत और धमकियों के लिए कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदू कनाडाई लोगों को निशाना बनाने वाला वीडियो कनाडा मूल्यों के खिलाफ है। आक्रामकता, घृणा, धमकी या भय फैलाने वाले मूल्यों के लिए के लिए यहां कोई जगह नहीं है।
कनाडा में सुरक्षित हैं हिंदू : हरजीत सज्जन को सामने आकर यह कहना पड़ा कि यह कनाडा की नीति नहीं है। कनाडा में हिंदू सुरक्षित हैं। वहीं, कनाडा में भी पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। कैनेडियन हिंदू फॉर हार्मनी संगठन ने वीडियो जारी करने वालों के खिलाफ कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आप आरोपियों पर घृणा अपराध के तहत कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
ट्रूडो अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे : ट्रूडो अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे है। वहीं, इस गर्मागर्मी भरे माहौल में आतंकी एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो शेयर कर हिंदुओं को कनाडा छोड़ कर चले जाने की धमकी दे दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद कनाडा सरकार से लेकर अन्य सांसदों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायतों को प्रदेशवासी टॉल-फ्री नम्बर-1930 पर करवा सकते दर्ज – साइबर विंग के सी.वाई-स्टेशन पूरे सप्ताह चौबिस घंटे करेगा कार्य : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू

साइबर विंग के सी.वाई-स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर विंग के ‘सी.वाई-स्टेशन’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर...
article-image
पंजाब

एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर में प्राइमरी विंग का वार्षिक खेल महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया

गढ़शंकर, 4 दिसम्बर: क्षेत्र के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके श्री सुरिंदर पाल...
article-image
पंजाब

चाइना डोर रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

गढ़शंकर : जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देशों पर तथा डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख की हिदायतों पर एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर करनैल सिंह के नेतृत्व में शहर में अमन कानून बहाल रखने तथा सुरक्षा...
article-image
पंजाब

डेढ़ साल से नशा तस्करों को संरक्षण दे रहे चेयरमैन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही : अर्शदीप सिंह कलेर

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कानूनी विंग के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर ने सोमवार को राजा सांसी के खिलाफ अपने ओएसडी और कथित ड्रग तस्कर तेजबीर सिंह गिल को संरक्षण देने के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!