हिमकैप्स कॉलेज को एएनएम व पोस्ट बेसिक कोर्स स्वीकृतः प्रो. राम कुमार

by

नए कोर्सों की स्वीकृति के लिए प्रो. राम कुमार ने जताया सीएम जय राम ठाकुर का आभार
ऊना, 31 दिसंबरः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा है कि हिमकैप्स कॉलेज बढ़ेड़ा में एएनएम व पोस्ट बेसिक बीएससी कोर्स शुरू करने को स्वीकृति मिल गई है। दोनों कोर्स के लिए 30-30 सीटें स्वीकृत की गई हैं। प्रो. राम कुमार ने कहा कि एएनएम व पोस्ट बेसिक बीएससी कोर्स आरंभ होने से हरोली विस क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों का लाभ मिलेगा, क्योंकि यह दोनों कोर्स युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने हिमकैप्स कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार जताया।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हरोली विस क्षेत्र की हर मांग पूरी कर रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पूबोवाल दौरे में लगभग 109 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए, जिससे क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। साथ ही सीएम ने गांव ठाकरां में अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण करने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने पालवकाह में 100 बेड की क्षमता वाले ईएसआईसी अस्पताल खोलने के लिए हरसंभव प्रयत्न करने का आश्वासन भी दिया है।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले चार वर्षों में हरोली विस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सलोह में 128 करोड़ रुपए की लागत से ट्रिपल आईटी संस्थान का निर्माण किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। किसानों की सुविधा के लिए 750 से अधिक निजी नलकूपों को थ्री फेज कनेक्शन प्रदान किया गया है। इससे हरोली विस क्षेत्र के किसानों को लाभ मिला है।

You may also like

समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया बीड़ का दौरा : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का किया निरीक्षण

बैजनाथ, 2 जुलाई : मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने रविवार को बीड़ का दौरा किया और अधिकारियों से इस क्षेत्र में साहसी खेलों और पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश...
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव : कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी को संत रविदास जयंती कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

एएम नाथ। चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी से भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि...
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में 2, 3, 5 और 7 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान

शिमला : प्रदेश में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक  2, 3, 5 और 7 जुलाई के लिए मैदानी, मध्य...
हिमाचल प्रदेश

इंस्पेक्टर बाबू राम सेवानिवृति : पुलिस लाईन ऊना में कार्यक्रम आयोजित, पुलिस अधीक्षक ऊना द्वारा इंस्पेक्टर बाबू राम को दी शुभकामनाएं

ऊना : पुलिस लाईन ऊना में इंस्पेक्टर बाबू राम की सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाईन ऊना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!