हिमाचल ऑडियो मामले पर प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर कसा जोरदार तंज – हिमाचल प्रदेश में कहा जाना चाहिए घोषित आपातकाल

by
हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच के बाद अब HRTC बस के मुद्दे के बाद अब सूबे की सरकार इस हास्यपद हरकत के बाद एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गई है। हिमाचल प्रदेश की सरकारी बस में एक ऑडियो को लेकर राहुल गांधी पर छिड़ी बहस को लेकर लगातार हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की किरकिरी हो रही थी।
अब इस मामले को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को लेकर तंज कसा है जिसमें वो बार बार ये कहते हुए सुनाई देते हैं कि बीजेपी सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।                         हिमाचल प्रदेश के बस कंडक्टर और ड्राइवर को नोटिस जारी किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसे घोषित आपातकाल कहा जाना चाहिए। अगर कोई यात्री आचार्य प्रमोद कृष्णम का वीडियो सुनता है जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया गया है, तो ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी कर दिया जाता है। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।’
जानिए क्या है पूरा मामला :   5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश की एक सरकारी बस में कुछ यात्री एक ऑडियो कार्यक्रम सुन रहे थे। इस ऑडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम और कई अन्य लोगों के साथ डिबेट करते हुए सुनाई दे रहे थे। इस डिबेट में वो लगातार केंद्र सरकार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विपक्षी नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को लेकर हमला बोल रहे थे। इस ऑडियो क्लिप को सरकारी बस में सार्वजनिक रूप से चलाए जाने के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर आरोप लगाया गया कि वो बस में ऐसे डिबेट की ऑडियो चलाकर राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
मामले में बैकफुट पर आई सुक्खू सरकार
HRTC प्रबंधन द्वारा जारी की गई नोटिस को लेकर सरकारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से इस बारे में जवाब तलब किया गया, जिसको लेकर सूबे की सुक्खू सरकार की चौतरफा निंदा हो रही है। हालांकि अब इस मामले में सुक्खू सरकार बैकफुट पर है। चारो ओर इस हास्यपद नोटिस को लेकर मची किरकिरी के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रारंभिक जांच को निरस्त कर दिया है। 5 सितंबर को शिमला से संजौली जा रही हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की बस में बैठा एक शख्स ऑडियो सुन रहा था। इस ऑडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और ममता बनर्जी सहित अखिलेश यादव और तेजस्वी पर लगातार हमला बोल रहे थे। इसी बस में सफर कर रहे सैमुअल प्रकाश नाम के एक शख्स ने इस ऑडियो की शिकायत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अपर सचिव से कर दी थी जिसके बाद ये हंगामा खड़ा हो गया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए किया जागरूक

किसी भी आपदा में टोल फ्री नंबर 1077 पर करें कॉल एएम नाथ। चम्बा :   जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में समर्थ-2024 के तहत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में चुनाव की तारीखें घोषित : 12 नवंबर को मतदान , 8 दिसंबर को होगी वोटो को गिनती

नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा करते हुए 12 नवंबर को मतदान करने की एलान कर दी ही। चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तिथियों की...
पंजाब

कार सवार युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर फरार हुए

गढ़शंकर के पदराना गांव के पास पंप पर हुई घटना  गढ़शंकर  (हरप्रीत कौर ) :  गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार की रात कार सवार युवक पेट्रोल डलवा कर बगैर पैसे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री पद की दौड़ : दावेदार दिल्ली दरबार में हाजिरी भर अपना अपना पक्ष रखने की कवायद में जुटे

ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों को तिथि निकट आती जा रही है तौ कांग्रेस की और से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेताओं ने केंद्रीय नेताओं व पार्टी हाईकमान के दिल्ली दरबार...
Translate »
error: Content is protected !!