हिमाचल के गांवों में भी पानी का आएगा अब इतना बिल: बस इन्हें मिलेगी छूट – कांग्रेस सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार के एक और फैसले को दिया बदल

by

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार के एक और फैसले को बदल दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी पानी का बिल वसूला जाएगा। सरकार ने प्रदेश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए मुफ्त पानी देने की योजना बंद कर दी है।

विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से की गई घोषणा लागू करते हुए जल शक्ति विभाग ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई दरें जारी कर दी हैं।

पहली अक्तूबर से नई दरें लागू होंगी। हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये बिल आएगा। इन क्षेत्रों में पानी के मीटर नहीं लगेंगे। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर पर 19.30 रुपये पर किलो लीटर के हिसाब से बिल आएगा। 20 से 30 किलो लीटर पर 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर, 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59.90 रुपये बिल आएगा। शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 110 रुपये मेंटेनेंस चार्ज लगेगा।

गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 153.07 रुपये प्रति किलो लीटर दर तय की है। 1,000 रुपये मेंटेनेंस चार्ज होगा। मीटर खराब की स्थिति में 7,072.45 रुपये प्रतिमाह बिल आएगा। शहरी व ग्रामीण निकायों में आउटसोर्स एजेंसी को बिलों की 50 से 100% तक वसूली के लिए 5 से 15% तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विधवा बेसहारा महिलाओं, अनाथ, दिव्यांगों को बिल नहीं आएगा। 50,000 रुपये सालाना आय वालों को मासिक बिल पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

            सरकार ने होम स्टे सहित सरकारी संस्थाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धर्मशाला, ढाबा, दुकानों, वाशिंग सेंटर, निजी स्कूलों, निजी अस्पतालों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय कर दी हैं। 20 किलोलीटर तक 19.30 रुपये प्रति किलोलीटर, 21 से 30 किलोलीटर तक 33.28 रुपये और 31 से 50 तक 59.90 रुपये, 51 से 100 तक 106.30 रुपये, 100 किलोलीटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलोलीटर और 110 रुपये प्रतिमाह मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाएगा। इन श्रेणियों में अगर बीते तीन माह के दौरान किसी उपभोक्ता का मीटर चालू स्थिति में नहीं पाया गया तो उनसे 444.07 रुपये प्रति माह फिक्स शुल्क वसूला जाएगा।

थ्री स्टार होटलों के लिए दरें :  30 किलो लीटर तक 106.30 रुपये प्रति किलो लीटर, 31 से 75 किलोलीटर तक 141.76 रुपये, 75 किलो लीटर से अधिक खपत पर 194.85 रुपये बिल आएगा। 220 रुपये प्रति माह मेंटेनेंस चार्ज लिए जाएंगे। मीटर खराब पाए जाने की स्थिति में 7,779. 70 प्रतिमाह बिल लिया जाएगा।

 किलो लीटर के हिसाब से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आएंगे बिल :  नया कनेक्शन 200 से 2,500 में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू और सरकारी पानी के कनेक्शन के लिए 200 रुपये दाम तय किया है। व्यावसायिक कनेक्शन 500 में मिलेगा। गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक कनेक्शन 2,500 में लेना होगा। शहरी क्षेत्रों में घरेलू और सरकारी पानी के कनेक्शन के लिए 1,000 रुपये दाम तय किया है। व्यावसायिक कनेक्शन 1,500 में मिलेगा, गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक कनेक्शन 2,500 में लेना होगा। घरेलू सीवरेज कनेक्शन के लिए 500, व्यवसाय के लिए 1,000, गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक के लिए 2,500 रुपये तय हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कौल सिंह ठाकुर ने जयराम ठाकुर को बताया सबसे कमजोर मुख्यमंत्री

चैलेंज : कुल्लू जिला में एक मेडिकल कालेज खोलकर दिखाएं ! शिमला, 17 जुलाई हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को सबसे कमजोर सीएम होने की संज्ञा प्रदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी जतिन लाल ने स्वयं रक्त दान कर युवाओं को किया प्रेरित : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल में लगा रक्त दान शिविर

विशेष बच्चों को वितरित की सामग्री रोहित जसवाल।  ऊना, 8 मई। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरवार 8 मई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्त दान शिविर लगाया। क्षेत्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां जिला परिषद सोलन के उपस्थित नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

उपायुक्त सोलन ने उपस्थित जिला परिषद सदस्यों को दिलाई शपथ सोलन:   केसी चमन ने जिला परिषद सोलन के लिए वार्ड नम्बर-3 डूमेहर से निर्वाचित आशा परिहार, वार्ड नम्बर-5 सिरीनगर से निर्वाचित लीला देवी ठाकुर,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट में आज बागी विधायकों के मामले की सुनवाई टली, अब 18 मार्च को लगा केस

एएम नाथ। शिमला :   सुप्रीम कोर्ट ने आज बागी विधायकों के मामले की सुनवाई टल गई। अब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में18 मार्च को होगी। जानकारी के अनुसार आज मामले की सुनवाई के...
Translate »
error: Content is protected !!