हिमाचल प्रदेश में 70.5 फीसदी मतदान : कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कल संपन्न हो गई।
लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 70.5 फीसदी मतदान हुआ। इस बार मतदान फीसदी कुछ हद तक बढ़ने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग अभी पोस्टल बैलट से हुए मतदान को भी इसमें सम्मिलित करेगा और यहां मतदान प्रतिशतता कुछ हद तक बढ़ेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में 70.64 फीसदी, कांगड़ा में 67.24 फीसदी, मंडी में 72.15 फीसदी और शिमला में 70.44 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की चार सीटों पर 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं, छह विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए भी 25 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। अब इन सभी प्रत्याशियों और समर्थकों को 4 जून का इंतजार है।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12, शिमला संसदीय क्षेत्र में पांच, मंडी संसदीय क्षेत्र में 10 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी 10 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है। वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के छह सीटों पर हुए उपचुनाव की करें, तो धर्मशाला में चार, लाहौल स्पीति में तीन, सुजानपुर में छह, कुटलैहड़ में चार, गगरेट में पांच और बड़सर में तीन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।

बीते चुनाव ने कितना हुआ था मतदान : साल 2024 में हुआ मतदान साल 2014 के मुकाबले अधिक है, जबकि इस साल 2019 के चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड नहीं टूट सका।।साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. हमीरपुर में 66.98 फ़ीसदी, शिमला में 63.99 फीसदी, कांगड़ा में 63.56 फीसदी और मंडी में 63.15 फीसदी मतदान हुआ था. इसी तरह साल 2019 में 74.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें हमीरपुर में 72.83 फीसदी, शिमला में 72.68 फीसदी, कांगड़ा में 70.73 फीसदी मतदान हुआ था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ईकोलाॅजिक बिल्डिंग सिस्टम में भरे जाएंगे विभिन्न पद – अक्षय शर्मा

ऊना, 7 जून – मैसर्ज़ ईकोलाॅजिक बिल्डिंग सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड द्वारा शुक्रवार, 9 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विलय किए गए स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर्स को बाहर नहीं किया जाएगा

एएम नाथ।   शिमला :  सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू   ने शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालयों के विलय के दृष्टिगत  सरप्लस मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित...
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर वायु भर्ती हेतू आवेदन 17 से 31 मार्च तक आमंत्रित

ऊना, 13 मार्च – एयरमैन चयन केंद्र अंबाला द्वारा अग्निपथ योजना के तहत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के अविवाहित पुरूषों व महिलाओं के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 से 30, जून 2025 तक होगा धरती आबा जन भागीदारी अभियानः जगत सिंह नेगी जनजातीय बहुल गांवों में विशेष सेवा शिविरों का किया जाएगा आयोजन

एएम नाथ। शिमला : जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 10 जिलों के 26 खंडों के तहत आने वाले 270 गांवों...
Translate »
error: Content is protected !!