हिमाचल प्रदेश में 70.5 फीसदी मतदान : कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कल संपन्न हो गई।
लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 70.5 फीसदी मतदान हुआ। इस बार मतदान फीसदी कुछ हद तक बढ़ने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग अभी पोस्टल बैलट से हुए मतदान को भी इसमें सम्मिलित करेगा और यहां मतदान प्रतिशतता कुछ हद तक बढ़ेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में 70.64 फीसदी, कांगड़ा में 67.24 फीसदी, मंडी में 72.15 फीसदी और शिमला में 70.44 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की चार सीटों पर 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं, छह विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए भी 25 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। अब इन सभी प्रत्याशियों और समर्थकों को 4 जून का इंतजार है।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12, शिमला संसदीय क्षेत्र में पांच, मंडी संसदीय क्षेत्र में 10 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी 10 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है। वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के छह सीटों पर हुए उपचुनाव की करें, तो धर्मशाला में चार, लाहौल स्पीति में तीन, सुजानपुर में छह, कुटलैहड़ में चार, गगरेट में पांच और बड़सर में तीन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।

बीते चुनाव ने कितना हुआ था मतदान : साल 2024 में हुआ मतदान साल 2014 के मुकाबले अधिक है, जबकि इस साल 2019 के चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड नहीं टूट सका।।साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. हमीरपुर में 66.98 फ़ीसदी, शिमला में 63.99 फीसदी, कांगड़ा में 63.56 फीसदी और मंडी में 63.15 फीसदी मतदान हुआ था. इसी तरह साल 2019 में 74.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें हमीरपुर में 72.83 फीसदी, शिमला में 72.68 फीसदी, कांगड़ा में 70.73 फीसदी मतदान हुआ था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर का चालान

मोहाली,16 नवंबर : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कर दिया गया। शुक्रवार देर शाम 5 बजे जोन-2 ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस सेमीफाइनल हारी, वर्ष 2022 का फाइनल भी हारेगीः वीरेंद्र कंवर

ऊना (1 फरवरी)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि भाजपा सेमीफाइनल जीती है और वर्ष 2022 में होने वाले फाइनल में भी जनता के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व विधायक भुट्टो पर जमकर साधा निशाना : भुट्टो उनके पास सिर्फ टेंडर के लिए फोन कराने के लिए आते थे – भुट्टो को वोट की चोट कर सबक सिखाने और जमानत जब्त कराने का जनता से मुख्यमंत्री ने किया आग्रह

एएम नाथ। कुटलैहड़, 04अप्रैल । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गुआज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ऊना जिला के विधानसभा हल्का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की अध्यक्षता : कहा – टीवी मुक्त भारत अभियान के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए उठाया जाए आवश्यक कदम

जिला में 318 नि:क्षय मित्र पंजीकृत   430  क्षय रोगियों का कर रहे हैं पोषण,  क्षय रोग के इलाज की अवधि के दौरान हर महीने मिलती है पोषण राशि एएम नाथ। चंबा, 12 जनवरी :...
Translate »
error: Content is protected !!