हिमाचल प्रदेश रेल परियोजनाओं को पूरा करने में करें रेलवे का सहयोग : जयराम ठाकुर

by

हिमाचल प्रदेश में रेल परियोजनाओं को भरपूर बजट देने के लिए जयराम ठाकुर ने जताया केंद्र का आभार

नशे से हो रही मौतें दु:खद प्रभावी कार्यवाही करें सरकार

एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं को भरपूर बजट दे रही है जिससे हिमाचल प्रदेश में रेल नेटवर्क को मजबूत और ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जा सके। रेल नेटवर्क से हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी हिमाचल प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं को महत्व और भरपूर बजट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत समस्त केंद्रीय नेताओं का आभार जताया।

जयराम ठाकुर ने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश की तीनों रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2716 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। जो पिछले साल के बजट से भी ज्यादा है। इस बार के बजट में हिमाचल प्रदेश में चार रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं को पूरा सहयोग दे रही है लगातार तीन बार के बजट में केंद्र सरकार द्वारा जो भी धनराशि दी जा रही है वह यूपीए सरकार के समय दिए गए बजट से 25 गुना से ज्यादा है। हिमाचल प्रदेश में रेल परियोजनाओं के गति न पकड़ने के पीछे कांग्रेस की सुक्खू सरकार जिम्मेदार है। रेलवे द्वारा बार-बार पत्र लेकर आग्रह किए जाने के बाद भी सुक्खू सरकार रेलवे को हिमाचल प्रदेश के हिस्से का 1626 करोड़ रुपए नहीं दे रही है। जिसकी वजह से एक तरफ हिमाचल में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार में देरी हो रही है दूसरी तरफ उन परियोजनाओं की लागत हुई बढ़ रही है। मुख्यमंत्री से हम आग्रह करते हैं कि हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए हिमाचल सरकार की निर्धारित शेयर को जल्दी से जल्दी जारी करें।
जयराम ठाकुर ने कहा की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर- बैरी, नंगल डैम-तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन के निर्माण के लिए बजट की कमी नहीं की। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024- 25 के अंतरिम बजट में हिमाचल की तीनों रेल लाइनों के लिए 2,500 करोड़ का प्रावधान किया था। इनमें सबसे ज्यादा 1700 करोड़ रुपये भानुपल्ली-बिलासपुर- बैरी रेल लाइन को दिए थे। नंगल डैम-तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ और चंडीगढ़-बद्दी को 300 करोड़ दिए। 2023-24 के बजट में भानुपल्ली-बिलासपुर- बैरी रेल लाइन को एक हजार करोड़ का बजट मिला था, लेकिन इसके खर्च को देखते हुए इसे रिवाइज कर 1399 करोड़ किया गया है। नंगल डैम-तलवाड़ा को पिछली बार के बजट में 450 करोड़ मिले थे, चंडीगढ़-बद्दी को भी पिछले बजट में 450 करोड़ मिले थे। तीनों रेल लाइनों के लिए बजट का प्रावधान किए जाने से अब इनके काम में और तेजी आएगी। हिमाचल में 63 किलोमीटर की भानुपल्ली- बिलासपुर रेल लाइन, 84 किलोमीटर नंगल डैम-तलवाड़ा, 33 किलोमीटर की बद्दी-चंडीगढ़ रेल लाइन का काम चल रहा है। यह काम और भी गति पकड़ेगा जब हिमाचल प्रदेश सरकार इन परियोजनाओं में पूर्व निर्धारित शेयर की अदायगी करेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

39 पद शारीरिक शिक्षकों के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे

ऊना, 3 अप्रैल – जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अनुबंध आधार पर बैच बाइज़ 39 पद भरे जाएंगे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुजरात में आयोजित आयुष्मान भव अभियान के शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से में लिया भाग

शिमला में आयोजित आयुष्मान भव राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की शिमला : भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ किया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल : आंचल ने पाया पहला स्थान

हमीरपुर : हमीरपुर के निजी रिजार्ट में तीन दिनों तक चली मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2022 सीजन छह में प्रदेश की 13 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें चौपाल निवासी आंचल पांटा ने प्रथम स्थान प्राप्त...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी एक विदेशी नागरिक : राहुल गांधी को अगर बचाते रहे तो मोदी-शाह के खिलाफ कर दूंगा केस

नई दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर से पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसबार उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़ा करते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!