हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। जिसमें सरकार ने एक आईएएस और 49 एचएएस अधिकारियों के ट्रांसफर -पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने आदेशों जारी किए है। जिसके मुताबिक नवीन तनवर (आईएएस ) को एसडीएम चम्बा से ट्रांसफर कर एसडीएम कांगड़ा लगाया है। इसके अलावा अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चंबा विजय कुमार एचएएस को विशेष सचिव लोक निर्माण, एडीसी मंडी राजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला और एडीएम पूह अश्वनी कुमार एडीएम मंडी लगाया गया है।
,ऐसी टू डीसी कांगड़ा मदन कुमार को SDM अंब ऊना, जीएम जिला उद्योग विभाग सोलन एमडी जोगेंद्रा सेंट्रल कोपरेटिव बैंक सोलन और एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर को जीएम जिला उद्योग विभाग सोलन, एसडीएम गगरेट विनय मोदी को एसडीएम (सिविल) इंदौरा, एसडीएम हमीरपुर चरंजी लाल एसडीएम देहरा, आरटीओ शिमला दिले राम को अतिरिक्त पंजीयक अधिकारी कोआपरेटिव सोसायटी शिमला लगाया गया है।
,एसी टू डीसी कांगड़ा सुनन्या शर्मा को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू, एसी टू डीसी चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी सिरमौर, एसडीएम (सिविल) शिमला बाबू राम शर्मा को एसडीएम कसौली, संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज टांडा अनविंद्र कुमार को एसडीएम भटियात, व्सडीएम भोरंज राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी चंबा व उन्हें मेडिकल कालेज चंबा के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार, SDM नगरोटा-बगवां शशी पाल नेगी को एसी टू डीसी कुल्लू, की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसडीएम झंडुता नरेश कुमार वर्मा को एसडीएम आनी, सहायक आयुक्त (लीव रिजर्व) टू डीसी ऊना एसडीएम कोटखाई, एसडीएम सोलन संजीव धीमान को एसडीएम पच्छाद, एसी टू डीसी ऊना गौरव चौधरी को एसी टू डीसी बिलासपुर एवं भूअधिग्रहण अधिकारी (सलू) एनएचएआई मुख्यालय बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
,संयुक्त आयुक्त एमसी सोलन को एसडीएम फतेहपुर, केसी टू डीसी सिरमौर प्रियंका चंद्रा को संयुक्त आयुक्त एमसी सोलन, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा को एसी टू डीसी मंडी, एसी टू डीसी शिमला सुरेंद्र सिंह राठौर को एडीएम पूह , एसडीएम आनी कुलदीप सिंह पटेल को एसडीएम झंडुता, आरटीओ हमीरपुर वरिंद्र शर्मा को एसी टू डीसी ऊना ,लगाया है।