हिमाचल में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृहों की होगी ऑनलाइन बुकिंग : भुगतान राशि का 50 प्रतिशत अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा कराना होगा अनिवार्य

by
एएम नाथ। शिमला :, 6 मई । हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाले सभी विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।
यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी विश्राम गृहों में एक-एक वीआईपी कक्ष को छोड़कर शेष सभी कमरे अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम लोगों के लिए बुक किए जा सकेंगे। यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
सरकार के इस आदेश के अनुसार बुकिंग के समय कुल भुगतान राशि का 50 प्रतिशत अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और भुगतान के तुरंत बाद आरक्षण की पुष्टि हो जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को आम लोगों की पहुंच में लाना और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है।
दरअसल अब तक विश्राम गृहों में बुकिंग की प्रक्रिया काफी हद तक ऑफलाइन और विभागीय अनुशंसा पर निर्भर हुआ करती थी। इससे आम जनता को कम ही अवसर मिलते थे। लेकिन ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू होने से किसी भी नागरिक को पारदर्शी तरीके से आरक्षण पाने का अवसर मिलेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

पुलिस ने 30 जून को पेश होने के लिए नोटिस : श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा परिसर में योगा करने वाली अर्चना मकवाना को पुलिस ने नोटिस भेजा :

अमृतसर। योग दिवस पर श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा परिसर में योगा करने वाली फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना  को थाना कोतवाली की पुलिस ने नोटिस भेजकर 30 जून को पेश होने के लिए कहा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूपी और महाराष्‍ट्र की तर्ज पर दिल्‍ली में भी भाजपा बना सकती है दो डिप्‍टी सीएम

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदर चर्चाओं के बीच, पार्टी नए मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति पर विचार कर रही है। बुधवार को पार्टी नेताओं ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुष्कर्म पीड़िता का किया था गलत ढंग से मेडिकल टेस्‍ट : हाईकोर्ट ने डॉक्‍टरों पर लगाया पांच लाख का जुर्माना

शिमला :    दुष्कर्म पीड़िता की चिकित्सा जांच कानून के विपरीत किए जाने पर प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के डॉक्टरों पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है। हाईकोर्ट ने इस राशि...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास LED स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलाने से मचा विवाद : हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं का तीखा वार

रोहित जसवाल । ऊना :ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलने से बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
Translate »
error: Content is protected !!