हिमाचल में बादल फटने से हुए नुकसान पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

by

शिमला, 1 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के बाद गुरुवार तड़के बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लापता हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों का पता अब भी नहीं चल पाया है। दो लोगों की मौत की सूचना भी मिली है, जिनके शव नेशनल हाईवे के पास मिले थे।

बारिश ने मनाली को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले हाईवे को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। यह न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि पर्यटन उद्योग के लिए भी झटका है।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव और नुकसान की भरपाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में जो फिर से बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है, वह सबके लिए चिंता का कारण है। आज मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। जो नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश में लगभग 50 से ज्यादा लोग लापता हैं और दो लोगों के शव मिले हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान हुआ है।”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं, और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नीलम कुमारी भारतीय किसान युनियन की महिला विगं की प्रधान नियुक

बंगाणा : बंगाणा ब्लॉक्त की भारतीय किसान युनियन की महिला विगं की प्रधान नीलम देवी को नियुक्त किया गया । इसके इलावा जरनल सैक्टरी सुनिता देवी, सलाहकार सोनम सिंह, और मेम्बर कांता देवी, प्रिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र में दी विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात : प्रदेश सरकार राज्य की आर्थिकी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मनसाई और सदोह में जनसमस्याएं सुनीं नादौन :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन विकासात्मक परियोजनाओं के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ढली होटल में चचेरे भाई की हत्या का मुख्य आरोपी अर्जुन पंचकुला से गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला : थाना ढली में दर्ज हत्या के एक संवेदनशील मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के अंतर्गत एफआईआर संख्या 81/25, दिनांक 13 जून...
article-image
हिमाचल प्रदेश

यूपीएससी, एचपीपीएससी और संबद्ध सेवा परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते एससी और ओबीसी उम्मीदवार – प्रति माह चार हजार के वजीफे का भी प्रावधान

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर | रोहित भदसाली। हमीरपुर 21 नवम्बर | एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सितंबर 2022...
Translate »
error: Content is protected !!