हिमाचल में बादल फटने से हुए नुकसान पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

by

शिमला, 1 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के बाद गुरुवार तड़के बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लापता हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों का पता अब भी नहीं चल पाया है। दो लोगों की मौत की सूचना भी मिली है, जिनके शव नेशनल हाईवे के पास मिले थे।

बारिश ने मनाली को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले हाईवे को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। यह न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि पर्यटन उद्योग के लिए भी झटका है।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव और नुकसान की भरपाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में जो फिर से बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है, वह सबके लिए चिंता का कारण है। आज मेरी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। जो नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश में लगभग 50 से ज्यादा लोग लापता हैं और दो लोगों के शव मिले हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान हुआ है।”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं, और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वालों को मिलेगा लाभ : निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरणों के लिए लगेंगे आकलन शिविर– DC अपूर्व देवगन

उपायुक्त ने पात्र दिव्यांगजनों से अवसर का भरपूर लाभ उठाने का किया आग्रह अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारियों से करें संपर्क चंबा, 23 नवंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में रिचार्ज करने के बाद मिलेगी बिजली : लगेंगे अब स्मार्ट मीटर

एएम नाथ । शिमला । हिमाचल प्रदेश में अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद सभी को अपने बिजली के मीटर पहले रिचार्ज कराने होंगे। बिजली का रिचार्ज खत्म होते ही घर पर अंधेरा छा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चैत्र नवरात्रि पर झलेड़ा मंदिर में की पूजा-अर्चना, भजन संध्या में हुए उपमुख्यमंत्री शामिल

ऊना, 31 मार्च। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन झलेड़ा स्थित मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*प्लास्टिक प्रतिबंध उल्लंघन पर इंदौरा में बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से अधिक पॉलीथीन जब्त*

एएम नाथ।  इंदौरा, 17 जून :  राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज इंदौरा बाजार में एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में एक संयुक्त...
Translate »
error: Content is protected !!