शिमला । हिमाचल में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने से गत 3 दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के 2700 से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं। इससे कोरोना संक्रमण दर में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हर दिन कोरोना के 500 से लेकर 900 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 1 महीने से भी कम समय के भीतर कोरोना के नए मामलों में कई गुना तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इससे गुरुवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गया है। अकेले कांगड़ा जिले में कोरोना के 1160 सक्रिय मरीज हैं। मंडी में 927, शिमला में 721, चंबा में 365, हमीरपुर में 357, बिलासपुर में 303, कुल्लू में 274, ऊना में 214, सिरमौर में 219, सोलन में 198, किन्नौर में 92 और लाहौल स्पीति में कोरोना के 41 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर में गिरावट के चलते इसका रिकवरी रेट भी गिरकर 96.94% पर पहुंच गया है। NHM के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि पिछले 3 दिन में प्रदेश में कोरोना के 2700 नए मरीज मिलने से पॉजिटिविटी रेट 12% से बढ़कर 17% पर पहुंच गया है। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की।
हिमाचल : 3 दिन में कोरोना के 2700 से ज्यादा नए मामले
Jul 28, 2022